राजस्थान ने 6677 पदों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | Jun 16, 2020

इस कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां हजारों मजदूरों को बेरोजगार बना दिया, करोड़ों का बिजनेस ठप हो गया तो वहीं अनलॉक 1.0 कई सारे नए रोजगार के अवसर भी लेकर आया है। सरकारी और निजी उद्योग जो पिछले ढ़ाई महीने से बंद पड़े थे अब उन्हें दोबारा रफ्तार देने के लिए नए-नए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।
 
इसी के चलते लॉकडाउन की वजह से सरकारी पदों पर लगा ब्रेक अब हट गया है। इसी कड़ी में रोजगार की तलाश कर रहे हजारों युवाओं के लिए राजस्थान में 6677 पदों के लिए सरकारी भर्ती निकाली है। यह भर्तियां तीन विभागों में निकली गई हैं। आइए आपको बताते हैं इन नौकरियों के बारे में, किन पदों के लिए निकली हैं, कितनी सैलरी मिलेगी और कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?

1.RSMSSB भर्ती 2020 : सरकारी नौकरी पाने के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है। राजस्थान सरकार ने 2100 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। रेजिडेंट सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( RSMSSB) ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। RSMSSB कुल 2177 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।

पदों का विवरण और वेतन
इस भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन के लिए 1119 पद और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए 1058 पद रखे गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवर एल-8 के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

लैब टेक्नीशियन के लिए योग्यता
इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास बायोलॉजी या गणित के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा आरक्षित पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लैब टेक्निशियन का डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को हिंदी लिखना आना चाहिए और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए योग्यता
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बायोलॉजी से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को हिंदी लिखना आना चाहिए और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा- दोनों पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन करने का मन बना रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन करने वाले जनरल / यूआर / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी / एसटी / पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

2. RUHS मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2020 : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग (RUHS) ने 2000 पदों पर मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी। उन्हें सिर्फ एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट को पास करना होगा।

वेतन
2000 पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए L 14 के तहत वेतन दिया जाएगा। यानी चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 15600-39100 रुपये प्रति माह होगा।

आयु सीमा
RUHS चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं की उम्र 22 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 12.07.2020 के आधार पर की जाएगी।

योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री का होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनका रजिस्ट्रेशन राजस्थान मेडिकल काउंसिल में भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 8 जून 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2020 निर्धारित की गई है।आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। आवेदन करने का मन बना रहे उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट rushraj.org पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 : लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने 2500 पदों पर होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए पहले भी आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब इसके लिए दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी अपलाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।

वेतन और आयु सीमा
राजस्थान होम गार्ड भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 693/- प्रति दिन के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। इसके लिए 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://home.rajasthan.gov.in/ पर  जाकर 10 जून से 9 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। असस, एससी /एसटी/ईडब्ल्यूएस/एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 175 रुपये है।