रेलवे ने अकाउंट और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पद पर निकाली कुल 3907 भर्तियां मिलेगा हाई पे स्केल

By Career Keeda | Aug 01, 2020

RRB Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे उम्मीदवारों के लिए रेलवे एक खुशखबरी लेकर आया हैं।रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें रेलवे ने अकाउंट कम टाइपिस्ट पद पर कुल 3147 भर्तियां निकाली है वही जूनियर अकाउंट कम टाइपिस्ट पद पर 760 रिक्तियां निकाली है। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन, कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है योग्यता।

सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी :

7 वें वेतन आयोग के अनुसार, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट को वेतन इस प्रकार से मिलेगा:

1.जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट की वैकेंसी में लेवल 5 के तहत प्रारंभ में 29,200 सैलरी मिलेगी।
2.अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट की वैकेंसी में लेवल 2 के तहत प्रारंभ में 19,900 सैलरी मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन:

1.जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: इस पद के लिए आवेदन कर रहे हो अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री+ हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग प्रोफिशिएंसी आना आवश्यक है।

2.अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: इस पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं की डिग्री + हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग प्रोफिशिएंसी आना आवश्यक है।

क्या होंगी प्रमुख भूमिकाएं और जिम्मेदारियां? 

एक जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट की प्रमुख भूमिकाएं और जिम्मेदारियां कुछ इस प्रकार हैं हैं:

1.लेखांकन रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए जिम्मेदार
2.लेन-देन, व्यय, दावा निपटान आदि का ध्यान
3.खातों से संबंधित रिपोर्ट बनाना
4.नियमानुसार बजट का प्रबंधन और संकलन
5.वित्तीय अनियमितताओं की जाँच
6.लेखा विभाग में प्रशासनिक संबंधित कार्यों के लिए सहायता प्रदान करना

एक अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट की प्रमुख भूमिकाएं और जिम्मेदारियां कुछ इस प्रकार हैं:

1.अकाउंट और फाइनेंशियल विभाग द्वारा किए गए कार्य के अंतर्गत काम 
2.मौद्रिक लेन-देन पर नज़र रखना
3.विभाग में डेटा प्रविष्टि और अन्य संबद्ध कार्यों के लिए जिम्मेदार
4.प्रशासनिक गतिविधियों में सहायता करना

आयु सीमा:

1.जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन कर रहे GEN वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 33, OBC की 18 से 36 और SC/ST वर्ग के 18 से 38 उम्मीदवारों की होनी चाहिए।

2.अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन कर रहे GEN वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30, OBC की 18 से 33 और SC/ST वर्ग के 18 से 35 उम्मीदवारों की होनी चाहिए।

RRB NTPC परीक्षा हुई स्थगित:

ऊपर दिए गए पदों के लिए रेलवे हर साल ऑनलाइन CBT मोड से NTPC परीक्षा कराता हैं।रेलवे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि RRB NTPC 2020 परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीखें फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है और जुलाई 2020 के बाद घोषित करी जाएंगी। दी गई भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी http://www.indianrailways.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।