10वीं पास वालों के लिए रेलवे में 3,591 पदों पर निकली भर्ती, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

By Career Keeda | May 24, 2021

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती सेल मुंबई ने पश्चिम रेलवे में 3,591 अपरेंटिस रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर (जनरल), मैकेनिक मैकेनिक (DSL और मोटर व्हीकल), प्रोग्रामिंग एंड सिसस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक मैनेकनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक, वायरमैन, पाइप फिटर, पलंबर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 यानी कल से शुरू होगी।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
 
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 मई 2021 2021 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 जून 2021 

रिक्ति विवरण
अपरेंटिस - 3591 पद

शैक्षिक योग्यता:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास हाईस्कूल के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट होना चाहिए

आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 मई से 24 जून 2021 तक शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ये मेरिट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. इसमें इंटरव्यू के जरिए ही चयन होगा।