बेसिक शिक्षा परिषद ने 31277 शिक्षकों की नियुक्ति पर सुनाया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Oct 30, 2020

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में TET 2018 के रिवाइज्ड मार्क्स मान्य होंगे। सचिव बेसिक परीक्षा परिषद के अनुसार 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के पहले चरण में 31277 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में TET 2018 के संशोधित अंक मान्य होंगे। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और डायट (DIET) के प्रिंसिपलों को निर्देशित किया गया है कि TET 2018 के ऐसे मामले जिसमें हाईकोर्ट और शासन के आदेश से प्राप्त अंकों को रिवाइज किया गया है, वे नियुक्ति के मान्य होंगे। हालाँकि, इसके साथ यह शर्त भी है कि इसके अतिरिक्त कोई अन्य विसंगति ना हो।

आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने TET 2018 के मार्क्स परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से जारी मार्क्सशीट के आधार पर भर दिया था।  लेकिन बाद में 19 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20 दिसंबर 2018 को जारी शासनादेश के अनुसार 20 दिसंबर 2018 को रिवाइज्ड  रिजल्ट घोषित किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018 से बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई थी।  
 

इसे भी पढ़ें: इन अभ्यार्थियों को नहीं मिल पाएगा CTET और TET की आजीवन वैधता का लाभ, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी


गौरतलब है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने में छूट दी थी जिनके प्राथमिक स्तर की TET 2018 के अंकों को रिवाइज किया गया था।  लेकिन बीएसए ने TET 2018 ऑनलाइन आवेदन और वेरिकेशन के लिए जारी मार्क्सशीट में अंक के बदलाव होने के कारण नियुक्ति पत्र रोक दिया था। 

आपको बता दें कि हाल ही में NCTE ने CTET और TET परीक्षा वैधता को बढ़ाकर आजीवन कर दिया है।  आपको बता दें कि अभी तक CTET परीक्षा की वैधता सात साल के लिए होती थी।  अगर एक बार CTET की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सात साल तक शिक्षक नियुक्त नहीं होता था तो उसे फिर से यह परीक्षा पास करनी पड़ती थी। लेकिन अब अभ्यर्थियों को बस एक बार CTET की परीक्षा पास करनी होगी।