ONGC, HAL और BPSC में निकली बंपर भर्तियां, अंतिम तारीख से पहले करें अप्लाई, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Aug 21, 2020

ONGC में मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर निकली वेकैंसी 

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने असम के अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ONGC Recruitment of Assam Asset के तहत कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर के 23 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के तहत ONGC ने असम स्थित सिबसागर हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर इमरजेंसी ड्यूटी (EMO), मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी (GDMO) एवं स्पेशलिस्ट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -10 सितंबर 2020

डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि -11 सितंबर 2020

ONGC द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद डॉक्यूमेंट्स recruitmentassam@oncg.co.in पर भेजने होंगे।

शैक्षणिक योग्यता
ONGC ने इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। 
EMO, GDMO और फील्ड ड्यूटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। 
जो उम्मीदवार स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास MD/MS की डिग्री होना अनिवार्य है। 
होमियोपैथी CMO पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास BHMS की डिग्री होनी चाहिए।

पदों का विवरण 
मेडिकल ऑफिसर इमरजेंसी ड्यूटी (EMO) - 8 
मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी) - 4 
मेडिकल ऑफिसर (ऑक्यूपेशनल हेल्थ) - 1 
 मेडिकल ऑफिसर (फील्ड ड्यूटी) - 4 
मेडिकल ऑफिसर (होमियोपैथी) - 1 
मेडिकल ऑफिसर (गायनेकोलॉजी) - 1
मेडिकल ऑफिसर  (रेडियोलोजी) - 1
मेडिकल ऑफिसर (सर्जरी) - 1
मेडिकल ऑफिसर (एनेस्थेसिआ)  - 1
मेडिकल ऑफिसर (फिजिशियन - पार्ट टाइम) - 1

चयन प्रक्रिया 
ONGC में मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर चयन उम्मीदवारों की योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

HAL में हो रही है अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के 2000 पदों पर भर्ती 
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भी 2000 रिक्त पदों पर वैकन्सी निकाली है। एचएएल  ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के विभिन्न पदों पर आवेदन माँगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in से आवेदन पत्र का फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 सितंबर 2020 है।  

पदों की संख्या- 2000

आयु सीमा- इन दोनों पदों पर आयु सीमा एचएएल के नियमानुसार तय की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता- HAL ने दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की हैं - 

अप्रेंटिस पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा के बाद 1-2 साल का अनुभव या अन्य निर्धारित अनुभव होना अनिवार्य है।

विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा और बाद 1-2 साल का अनुभव या अन्य निर्धारित अनुभव होना अनिवार्य है। 

आवेदन शुल्क 
सभी उम्मीदवारों के लिए  नि:शुल्क है यानि आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। 

वेतनमान
अप्रेंटिस के पदों पर वेतनमान प्रति घंटे 225 रुपये निर्धारित किया गया है। 
 विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के पदों पर वेतनमान प्रति घंटे 550 निर्धारित किया गया है। 

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम (ईमेल) से भेजने होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार tti@hal-india.co.in पर जाकर बायोडाटा डाउनलोड कर सकते हैं। बायोडाटा डाउनलोड करने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज अटैच करके tti@hal-india.co.in पर 05 सितंबर 2020 से पहले ईमेल कर दें।


BPSC ने निकाली लेक्टरर पदों पर वैकेंसी 
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने लेक्चरर के 84 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे हैं। जिन उम्मीदवारों के पास निर्धारित विषय में मास्टर डिग्री है वे इन पदों पर आवदेन कर सकते हैं। लेक्चरर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को 25 सितंबर 2020 से पहले दिए नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in कर जाकर आवेदन सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ - 19 अगस्त 2020 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख - 07 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 11 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 18 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख - 25 सितंबर 2020

शैक्षणिक योग्यता
लेक्टरर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स/केमिस्ट्री/ह्यूमैनिटी/इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2020 से की जाएगी।

पदों का विवरण

लेक्चरर (फिजिक्स) - 27

लेक्चरर (केमिस्ट्री) - 29

लेक्चरर (ह्यूमैनिटी (इकोनॉमिक्स)- 28

वेतनमान
बीपीएससी के लेक्चरर के इन पदों के लिए 56,100/- रुपये का वेतनमान तय किया गया है। 

आवेदन शुल्क
सामन्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग -100 रुपये 
एससी/एसटी/महिला वर्ग - 25 रुपये जमा करने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र सबमित कर दें। इसके बाद जमा किए आवेदन पत्र का  प्रिंटआउट निकाल लें और संबंधित दस्तावेजों को साथ अटैच कर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।  

आवेदन करने के लिए पता 
ज्वॉइंट सेक्रेटरी को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 
15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।