ऑइल इंडिया में 119 असिस्टेंट मैकेनिक और अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें वॉक इन इंटरव्यू की डेट

By Career Keeda | May 07, 2021

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने असिस्टेंट मैकेनिक और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड में इस भर्ती 2021 के तहत कुल 119 पद भरे जाने हैं। जो योग्य उम्मीदवार वॉक-इन मीटिंग के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे ऑयल इंडिया की आधिकारिक साइट oil-india.com पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। इंटरव्यू 24 मई से शुरू होगा और 22 जून तक चलेगा।

आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार को वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट के लिए उपस्थित होने के लिए इंटरव्यू की तारीख पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. 
 

इसे भी पढ़ें: इन सरकारी संस्थानों में निकली बंपर भर्तियां, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन


रिक्ति विवरण 
पोस्ट नाम एवं पंजीकरण की तिथि और समय

ड्रिलिंग हेडमैन : 24 मई 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

ड्रिलिंग रिगमैन : 27 मई 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर : 31 मई 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

रासायनिक सहायक : 03 जून 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

सहायक ऋग इलेक्ट्रीशियन : 07 जून 2021 को शाम 07:00 बजे सुबह 11:00 बजे तक 

ड्रिलिंग टॉपमैन : 10 जून 2021 को शाम 07:00 बजे सुबह 11:00 बजे तक 

सहायक मैकेनिक - पंप : 14 जून 2021 को शाम 07:00 बजे सुबह 11:00 बजे तक 

गैस लॉगर : 17 जून 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

सहायक मैकेनिक-आईसीई : 22 जून 2021 को शाम 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट के माध्यम से किया जाएगा। वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट (एस) के उत्तीर्ण अंक न्यूनतम 50% होंगे। उम्मीदवारों में से अंतिम चयन, जो वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल एसेसमेंट (एस) में प्राप्त अंकों के अनुसार योग्यता के आधार पर ही होंगे।