Oil India Recruitment: ऑयल इंडिया दे रहा नौकरी का शानदार मौका, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

By Career Keeda | Apr 01, 2025

ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए शानदार मौका है। ऑयल इंडिया ने ड्रिलिंग इंजीनियर के 4 पद पर भर्ती की घोषणा की है। इस नौकरी के लिए बिना लिखित परीक्षा के चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 02 अप्रैल 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं इस नौकरी में चयनित उम्मीदवार को 80,000 रुपए महीने वेतन दिया जाएगा। बता दें कि यह भर्ती राजस्थान के लिए है और यह संविदा आधारित नियुक्ति होगी।

क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 24 से 40 साल तक रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से 4 साल की इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री या फिर 2 वर्ष की इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस
ऑयल इंडिया में इन पदों पर भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। सभी वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 50 होंगे। वहीं 100 अंकों का विभाजन, व्यावसायिक ज्ञान और कौशल, व्यक्तिगत गुण, व्यावसायिक ज्ञान और कौशल और सॉफ्ट स्किल्स पर आधारित होगा।

वॉक इन इंटरव्यू में आने वाले और न्यूनतम योग्यता अंक 50 प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स में चयन सिर्फ वॉक-इन-इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के मुताबिक मेरिट के आधार पर होगा।

कैंडिडेट्स को 02 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में भाग लेना होगा। इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 09:30 मिनट से लेकर 11:00 बजे तक होगा। 11 बजे के बाद किसी भी कैंडिडेट को पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वॉक-इन-इंटरव्यू का विवरण
इंटरव्यू डेट- 2 अप्रैल 2025 (बुधवार)
पंजीकरण समय- सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक
महत्वपूर्ण सूचना- सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को पंजीकरण की अनुमति नहीं होगी।

सैलरी
बता दें कि इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 80,000 रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं इस चयन प्रक्रिया में कोई यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।