रेलवे में टीचिंग के 29 पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

By Career Keeda | Mar 24, 2020

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे (NFR) ने टीचिंग के विभिन्न पदों पर कुल 29 वैकेंसी निकाली हैं।  टीचिंग के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राथमिक अध्यापकों (PRT) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  ये नियुक्तियां नेताजी विद्यापीठ रेलवे एचएस स्कूल मालीगांव और रेलवे एचएस स्कूल मालीगांव पर की जाएंगी।  इन पदों पर भर्ती वाक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगी। इच्छुक और योग्य उमीदवार 30 और 31 मार्च को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।  NFR टीचिंग के इन पदों पर भर्ती पार्ट-टाइम बेसिस पर और समेकित मासिक पारिश्रमिक के आधार पर अधिकतम 200 दिनों के लिए होगी।
 
आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है।  

शैक्षणिक योग्यता :
टीजीटी (TGT) पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री के साथ-साथ बीएड और टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए।
पीजीटी (PGT) पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हुआ होना चाहिए।
पीआरटी (PRT) पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री के साथ-साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा और टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए।

पदों का विवरण :

पीजीटी – 7 पद

टीजीटी – 17 पद

पीआरटी – 5 पद

मानदेय:
पीजीटी- 27500 रुपये प्रतिमाह  

टीजीटी – 26250 रुपये  प्रतिमाह

पीआरटी – 21250 रुपये प्रतिमाह

आवेदन प्रक्रिया :

इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जारी किए गए आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर और आवश्यक प्रमाण-पत्रों की ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ 30 और 31 मार्च आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इंटरव्यू का समय और स्थान :

इंटरव्यू प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।  

इंटरव्यू का स्थान – जनरल मैनेजर ऑफिस, जीएम ऑफिस कॉम्पलेक्स, मालीगांव, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे, गुवाहाटी -11