NCTE ने CTET परीक्षा को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

By Career Keeda | Oct 24, 2020

 

इसे भी पढ़ें: सीबीएसई ने CTET परीक्षा को लेकर दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी CTET 2020 परीक्षा

शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और अन्य शिक्षक परीक्षा (TET) की वैधता को बढ़ा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की NCTE ने CTET परीक्षा वैधता को बढ़ाकर आजीवन कर दिया है. आपको बता दें कि अभी तक CTET परीक्षा की वैधता सात साल के लिए होती थी. अगर एक बार CTET की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सात साल तक शिक्षक नियुक्त नहीं होता था तो उसे फिर से यह परीक्षा पास करनी पड़ती थी। लेकिन अब अभ्यर्थियों को बस एक बार सीटीईटी की परीक्षा पास करनी होगी। 

यह फैसला NCTE की 50वें जनरल एसेंबली मीटिंग में लिया गया. NCTE द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि। "सीटीईटी की वैधता अब आजीवन होगी. उत्तर प्रदेश टीटर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की वैधता सिर्फ पांच सालों के लिए है लेकिन सीटीईटी की वैधता आजीवन होने पर इसकी तरफ युवाओं का झुकाव बढ़ेगा." एक रिपोर्ट के मुताबिक NCTE के चैयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि। "टीईटी को अब जीवन भर के लिए मान्य कर दिया गया है। यह निर्णय हाल ही में काउंसिल की बैठक में लिया गया। यह व्यवस्था अब से सीटीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों पर लागू होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही यह परीक्षा पास कर ली है। उनके लिए नई व्यवस्था क्या होगी इस बारे में कानूनी सलाह के बाद फैसला लिया जाएगा।" 
 

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट तरीके से करें CTET की तैयारी, जानें CTET एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप और यूट्यूब चैनल

 
आपको बता दें कि CTET परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कराता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। CTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है। इसमें पहले स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। CTET पेपर 1 में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी। लैंग्वेज-1। लैंग्वेज-2। मैथ्स और पर्यावरण से संबंधित 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। जबकि CTET पेपर 2 में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी। लैंग्वेज-1। लैंग्वेज-2। मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज या सोशल साइंस (सोशल स्टडीज या सोशल साइंस टीचरों के लिए) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।