NCRTC ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव समेत कई अन्य पदों पर मांगे आवेदन पढ़िए पूरी जानकारी

By Career Keeda | Aug 05, 2020

NCRTC Recruitment 2020: NCRTC ने मैनेजर, एग्जीक्यूटिव मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक व्यक्ति 20 अगस्त 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।NCRTC ने अनुभवी, युवा उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं जो रेलवे / रेलवे CPSE / PSU / मेट्रो कंपनियों / अन्य केंद्रीय / राज्य सरकार के उपक्रमों या उनके वाद्ययंत्रों और प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ NCRR में RRTS परियोजना के लिए काम कर रहे हैं या कर चुके हैं।

महत्वपूर्ण तिथि और वैकेंसी डिटेल्स:

1.आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2020
2. मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर/ सीनियर एग्जीक्यूटिव/ एग्जीक्यूटिव: 02 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:

1.किसी भी पसंदीदा विषय में ग्रेजुएशन : डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशंस / जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
या एमबीए / पीजी डिप्लोमा या मार्केटिंग / कम्यूनिकेशन में डिग्री।

2.सरकारी / मेट्रो रेल / रेलवे / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / निजी संस्थानों / MNCs में जनसंपर्क कार्य में मैनेजर के लिए 10 साल, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 6 साल, सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 4 साल और एग्जीक्यूटिव के लिए 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

3.कंटेंट राइटिंग का अनुभव, कम्यूनिकेशन रणनीतियों और कैंपेन की योजना बनाना, प्रस्तुतियों और प्रेस विज्ञप्ति, मीडिया प्रबंधन का निर्माण करना।

4.कॉर्पोरेट इवेंट्स, वर्कशॉप, कांफ्रेंस, एग्जिबिशन आदि का आयोजन करने के लिए एक्सपोज़र।

5.सोशल मीडिया आदि को संभालने का अनुभव।

चयन प्रक्रिया:

आवेदन पत्रों में से योग्य उम्मीदवार जिनका अपने क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस/एलिजिबिलिटी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यदि आवेदन पत्रों की संख्या ज्यादा होती है तो इस स्थिति में NCRTC के पास लिखित परीक्षा कराने का भी अधिकार है।

कितनी मिलेगी सैलरी: 

मैनेजर पद पर नियुक्त अभ्यार्थियों को 180000-60000 तक की सैलरी दी जाएगी, असिस्टेंट मैनेजर पद पर नियुक्त अभ्यार्थियों को 
160000-50000 तक की सैलरी दी जाएगी, सीनियर एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त अभ्यार्थियों को 140000-40000 तक की सैलरी दी जाएगी, एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त अभ्यार्थियों को 120000-30000 की सैलरी मिलेगी।

आयु सीमा: मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई हैं वही सीनियर एग्जीक्यूटिव/एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

आवश्यक दस्तावेज:

1. एजुकेशनल सर्टिफिकेट
2.वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
3.लेटेस्ट सैलरी स्लिप
4.पे पैकेज लेटर
5.कॉपी ऑफ APARs और फॉर्म 26A
6. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
7.संबंधित विभाग / एंपलॉयर से NOC, अगर नहीं तो अंडरटेकिंग सबमिट करनी होगी

कैसे करें आवेदन:

1. NCRTC रिक्रूटमेंट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी और Annexure 1 से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को फॉलो करें 
 
NCRTC Application Form 

2.एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर और भर के
सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को इस पते पर भेजें

Career Cell, HR Department,
National Capital Region Transport Corporation,
7/6 Siri Fort Institutional Area,
August Kranti Marg,
New Delhi-110049

एक महत्वपूर्ण बात: जिस भी एनवेलप या लिफाफे में आप दस्तावेज या अपना CV भेजेंगे उस लिफाफे या एनवेलप के टॉप पर आपको "Application For the post of -.............."  लिखना बेहद ही जरूरी है अन्यथा वह आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।