NABARD ने स्पेशलिस्ट कंसलटेंट पद पर निकाली कुल 13 वैकेंसी, प्रतिमाह मिलेगी 3 लाख की सैलरी, जल्द करें आवेदन

By Career Keeda | Aug 11, 2020

NABARD Recruitment 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट्स पद की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है जिसमें कुल 13 वैकेंसी निकाली है।चयनित उम्मीदवारों की भर्ती मुंबई हेड ऑफिस में 3 वर्ष के कांट्रेक्चुअल बेसिस के आधार पर की जा रही है।जिन उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव है वे नाबार्ड विशेषज्ञ भर्ती के लिए 07 अगस्त 2020 से 23 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल:

आवेदन कर रहे अभ्यार्थी नीचे उल्लेखित किसी भी एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि वह एक से ज्यादा पदों के लिए अप्लाई करते हैं तो अंतिम सफल आवेदन को कंसीडर किया जाएगा और शेष आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।

1.प्रोजेक्ट मैनेजर - एप्लिकेशन मैनेजमेंट: 1
2. सीनियर एनालिस्ट - इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन: 1
3.सीनियर एनालिस्ट - नेटवर्क/SDWA ऑपरेशन: 1
4. प्रोजेक्ट मैनेजर - आईटी ऑपरेशंस / इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज: 1
5.एनालिटिक्स-कम-चीफ डेटा कंसल्टेंट: 1
6.साइबर सिक्योरिटी मैनेजर (CSM): 1
7.एडीशनल साइबर सिक्योरिटी मैनेजर: 1
8. एडीशनल चीफ रिस्क मैनेजर: 2
9. रिस्क मैनेजर: 4 (UR-2, OBC-2) 

महत्वपूर्ण तिथि:

1.ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 7 अगस्त 2020
2.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 अगस्त 2020
3.ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान- 23 अगस्त 2020

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन: NABARD द्वारा निकाली गई 13 वैकेंसी के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, जॉब प्रोफाइल और वर्क एक्सपीरियंस अलग-अलग है। इसलिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार आखरी में दिए गए लिंक को डाउनलोड कर ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ेंं।

आयु सीमा: NBARD द्वारा निकाली गई स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट्स पद के लिए अधिकतम आयु 62 वर्ष तय की गई है, इसमें कोई भी न्यूनतम आयु नहीं है। 1 अगस्त 2020 तक उम्मीदवार की आयु 62 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

मिलेगा हाई पे-स्केल: स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट्स पद की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनतम सैलरी 2.5 लाख और अधिकतम सैलरी 3.75 लाख रुपए दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में से जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹800 वही SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹50 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन नाबार्ड भर्ती 2020 के लिए एक इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर 1:10 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू और बाद के चयन के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल no.बैंक की वेबसाइट www.nabard.org पर प्रकाशित किए जाएंगे। अंतिम नियुक्ति उद्देश्य के लिए गठित चयन समिति के निर्णय पर आधारित होगी।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर या https://ibpsonline.ibps.in/nabrsccaug20/ इस लिंक पर क्लिक करके सीधा आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी और ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक को फॉलो करें
https://www.nabard.org/auth/writereaddata/CareerNotices/0608202446Specialist%20Consultants%20-%20Advertisement%20-%202020.pdf

स्पेशलिस्ट कंसलटेंट भर्ती के लिए पर्क्स और अलाउंस:

जिन उम्मीदवारों को नाबार्ड में स्पेशलिस्ट कंसलटेंट के रूप में चुना जाएगा उन्हें निम्नलिखित पर्क्स और अलाउंस दिए जाएंगे:

1.नाबार्ड कंसल्टेंट्स को HRA दिया जाएगा।
जब भी आधिकारिक दौरे की आवश्यकता होगी, विशेषज्ञ अधिकारी के लिए विमान किराया (EC) और लागू TA / HA के हकदार होंगे।

2.दौरे की अवधि के दौरान, उपलब्धता के अधीन आवास बैंक के विजिटिंग ऑफिसर्स फ्लैट में उपलब्ध कराया जाएगा।

3.कंसलटेंट पर परामर्शदाता उपलब्धता के अधीन, घाटकोपर या कांदिवली में नाबार्ड क्वार्टर में आवास के लिए पात्र होंगे।