जेल प्रहरी पद पर निकली बंपर भर्तियां, 62 हजार तक मिलेगा वेतन,10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

By Career Keeda | Aug 13, 2020

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। MPPEB 2020 के तहत जेल प्रहरी पदों पर कुल 282 वैकेंसी निकाली गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 18 से 33 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 19,500 रुपये प्रति माह से लेकर 62 हजार रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb।mp।gov।in से प्राप्त की जा सकती है। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ -
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि -  27 जुलाई 2020 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 अगस्त 2020 है
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि - 25 अगस्त 2020 
लिखित परीक्षा की तिथि - 3 से 10 नवंबर 2020 

शैक्षणिक योग्यता 
जेल प्रहरी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करना जरूरी है। 

शारीरिक योग्यता
पुरुष - कम से कम 165 सेमी। लंबाई और सीना बिना फुलाए 65 सेमी। 
महिलाएं - कम से कम 158 सेमी। लंबाई

आयु सीमा 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। 
महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। 
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग - 500 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग - 250 रुपये

पदों की जानकारी
पद का नाम - जेल प्रहरी
पदों की संख्या - 282
अनारक्षित पदों की संख्या - 94
आर्थिक कमजोर वर्ग - 11 पद
एससी - 45 पद
एसटी - 56 पद
ओबीसी - 76 पद

चयन प्रक्रिया 
MPPEB जेल प्रहरी के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।  
 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb।mp।gov।in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।