नए साल में निकली 30 हज़ार से भी अधिक सरकारी नौकरियाँ, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

By Career Keeda | Jan 01, 2021

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो इस साल आपका यह सपना पूरा हो सकता है। हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार ने विभिन्न रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी किए गए भर्ती विज्ञापनों के अनुसार 32000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ निकाली गई हैं। इन सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर, अंतिम तिथि से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं -

इंटेलीजेंस ब्यूरो में ग्रेड 2 ऑफिसर के 2000 पदों पर हो रही है भर्ती 
केंद्रीय सरकार के इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस भर्ती के तहत 2000 रिक्त पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि यानी 9 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और अन्य किसी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर जाएं। 

डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 4269 पदों पर निकाली वैकेंसी 
कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीडीएस के इन पदों पर 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधिकारिक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल appost.in पर जाएं। 

UPSC ने NDA और INA के कुल 400 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में 370 रिक्तियों और इंडियन नेवल एकेडमी में 30 रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से शुरू हो गयी है। आपको बता दें कि एनडीए (1) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी है। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

SBI में 489 पदों पर आमंत्रित किए गए आवेदन 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर वेकैंसी निकाली है। SBI के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर समेत कुल 489 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और किसी अन्य जानकारी के लिए upsconline.nic.in पर जाएं। 

भारतीय कपास निगम में 95 पदों पर निकली वैकेंसी 
भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) में जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव समेत 95 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हो रही है। आपको इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  7 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी CCIL की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in से प्राप्त कर सकते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: UPPSC में कई पदों पर हो रही है भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन


BARC में 105 रिक्त पदों पर हो रही है भर्ती 
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने फिजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल साइंसेस के क्षेत्रों में 105 फेलोशिप देने की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी BARC की ऑफिशियल वेबसाइट, barc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। 

बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4102 स्टाफ नर्स पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन
बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर की जा नहीं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2021 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट, statehealthsocietybihar.org से प्राप्त कर सकते हैं। 

हरियाणा में हो रही है पुलिस कांस्टेबल के 7289 पदों पर भर्ती 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 7289 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

OSSSC ने नर्सिंग ऑफिसर के 6 हज़ार से भी ज़्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी 
ओडिशा सर्बोडिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के 6432 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 5 जनवरी 2020 तक रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरा हुआ अप्लीकेशन सब्मिट करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021 है। 

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 550 पदों पर निकाली वैकेंसी
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न पदों पर कुल 550 वेकैंसी निकाली है। JKSSB  द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एआरआई एंड ट्रेनिंग, लॉ जस्टिस एंड पार्लिमेंट और पब्लिक वर्क्स विभागों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 20 जनवरी 2021 तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और आवेदन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करने ले लिए ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।