Executive PGDM Marketing: मार्केटिंग में एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट का कोर्स कर बनाएं करियर, यहां देखें टॉप कॉलेज और फीस

By Career Keeda | Apr 29, 2023

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग का कोर्स 2 साल का होता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। जो किसी को कुशल और प्रभावी तरीके से बाजार में विभिन्न हितधारकों के साथ व्यवसाय करना सिखाता है। इसके अलावा यह कोर्स समकालीन दृष्टिकोणों की बुनियादी समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। आज हम आपको एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

साथ ही इस आर्टिकल में आपको यह भी बताएंगे कि मार्केटिंग में एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी जरूरी है। इस कोर्स का एडमिशन प्रोसेस, प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम, जॉब प्रोफाइल और सैलरी आदि के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग का कोर्स कराने वाले टॉप कॉलेज और उनकी फीस के बारे में बताएंगे।

कोर्स का नाम- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा मैनेजमेंट इन मार्केटिंग 
कोर्स का प्रकार- पोस्ट ग्रेजुएशन 
कोर्स की अवधि- 2 साल 
पात्रता- 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन 
एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड 
कोर्स फीस- 5,000 से 10 लाख 
जॉब प्रोफाइल- मार्केटिंग कम्युनिकेशंस मैनेजर, एडवरटाइजिंग मैनेजर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ब्रांड मैनेजर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, सेल्स मैनेजर, न्यू प्रोडक्ट मैनेजर आदि। 
टॉप रिक्रूटर्स- आईबीएम, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, कॉग्निजेंट, एक्सेंचर, रिलायंस, एयरटेल, आईसीआईसीआई, आइडिया, सोनी, एचसीएल आदि।   

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: पात्रता 
इच्छुक कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से किसी विशिष्ट क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। 
इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। 

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: एडमिशन प्रोसेस 
अधिकांश यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग में एडमिशन आमतौर पर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। 
एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों को पेपर क्लियर करना होता है।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे लोकप्रिय एग्जाम कैट और मैट है। यह एग्जाम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। 
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंट्रवयू व ग्रुप डिस्कशन राउंड होता है।
खुद को रजिस्ट्रड करने और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। निर्देशों को पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले, आवेदन पत्र की ठीक से चेक कर लें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें। 

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: एंट्रेंस एग्जाम 
कैट - कॉमन एडमिशन टेस्ट 
मैट - मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 
एक्सएटी - जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 
एटीएमए - प्रबंधन प्रवेश के लिए एआईएमएस टेस्ट 

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: सिलेबस एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग दो साल का कोर्स है, इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है।

सेमेस्टर 1 
प्रबंधन के सिद्धांत 
वित्तीय लेखांकन 
संचार और साक्षात्कार की तैयारी के मूल तत्व 
मानव संसाधन प्रबंधन 
विपणन प्रबंधन 
प्रबंधकीय अर्थशास्त्र 

सेमेस्टर 2
कूटनीतिक प्रबंधन 
लागत लेखांकन 
एकीकृत प्रबंधक 
अभिनव प्रबंधन 
साक्षात्कार और नेटवर्क कौशल में महारत हासिल करना 
प्रोजेक्ट वी-लाइक 

सेमेस्टर 3 
विपणन अनुसंधान 
उपभोक्ता - क्रेता व्यवहार 
विज्ञापन और बिक्री संवर्धन 
वितरण प्रबंधन 
सीआरएम 
विपणन वित्त 

सेमेस्टर 4 
उत्पाद या ब्रांड प्रबंधन 
ई वाणिज्य 
इंटरनेट विपणन 
सामाजिक माध्यम बाजारीकरण 
परियोजना 

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: टॉप कॉलेज और उनकी फीस 
भारत में वर्तमान में कई संस्थान एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग का कोर्स करवाते हैं। हालांकि सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 कॉलेज की लिस्ट यहां है।

आईटीएम बिजनेस स्कूल, नवी मुंबई- फीस- 10 लाख 
इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थान- फीस 6 लाख
अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज- फीस 68,000
जगदीश शेठ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- फीस 12 लाख
एक्मैन प्रबंधन संस्थान- फीस 2.6 लाख

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: टॉप रिक्रूटर्स
एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवार को इसी क्षेत्र में जॉब के अवसर मिलते हैं। जैसे कि टीसीएस, एचडीएफसी, इंफोसिस, कॉग्निजेंट, आईबीएम, एक्सेंचर, आईसीआईसीआई, रिलायंस, एयरटेल, आइडिया, सोनी, एचसीएल, आदि।

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- सैलरी 2.4 लाख
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट- सैलरी 3.51 लाख
एडवरटाइजिंग मैनेजर- सैलरी 5 लाख
मार्केटिंग मैनेजर- सैलरी 6.44 लाख
ब्रैंड मैनेजर- सैलरी 9.23 लाख 

एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम मार्केटिंग: इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र फ्यूचर स्कोप के लिए अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। वह आगे पीएचडी कर सकते हैं। या अपनी इच्छानुसार निजी क्षेत्र के अलावा सरकारी क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं।