Music Career: संगीत से है प्यार तो म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाएं शानदार कॅरियर, कमाई के मिलेंगे बेहतर अवसर

By Career Keeda | Oct 25, 2023

अगर आपको भी म्यूजिक पसंद है और आपके गले की पुकार आपके साथ है, तो बता दें कि म्यूजिक का चमचमाता फील्ड आपके लिए ही बना है। लेकिन इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए आपके अंदर म्यूजिक के प्रति जुनून, जोश और दीवानगी का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप में यह सारी खूबियां हैं, तो आप इस फील्ड में बेहद शानदार कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको म्यूजिक क्षेत्र में कॅरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

जरूरी हैं ये स्किल्स

अगर आप म्यूजिक के फील्ड में अच्छा कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके अंदर कुछ गुणों का होना बहुत जरूरी है। सबसे ज्यादा अहम है कि आपको संगीत और सुरों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि अगर आपके अंदर यह खूबियां हैं, तभी आप म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कॅरियर बनाने की सोच सकते हैं। 

कॅरियर स्कोप

म्यूजिक फील्ड में कोर्स करने के बाद आप फिल्म इंडस्ट्री, टेलीविजन इंडस्ट्री, रेडियो, एफएम चैनल्स, एजुकेशन फील्ड, रिएलिटी शोज, विज्ञापन इंडस्ट्री, इवेंट इंडस्ट्री, प्रोडक्शन हाउस, साउंड इंडस्ट्री, सांस्कृतिक विभागों और म्यूजिक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अच्छी जॉब पा सकते हैं। इन सभी इंडस्ट्री में शुरूआती तौर पर आपको 20 से 30 हजार रुपए महीने की इनकम होगी। 

कोर्स
आपको बता दें कि वर्तमान समय में म्यूजिक फील्ड में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री कोर्स तक कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स, सर्टिफिकेट इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ म्यूजिक जैसे कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है।

इसके अलावा इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्स 6 महीने की अवधि का तो वहीं डिग्री कोर्स 3 साल की अवधि का होता है। इन कोर्सेज को करने के बाद आप म्यूजिक इंडस्ट्री में 15-20 हजार रुपए महीने की सैलरी से अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं।