सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन संस्थानों में निकली बंपर भर्तियां, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Jan 06, 2021

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। हाल ही में कई सरकारी संस्थानों में विभिन्न रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर, अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं -

कलकत्ता हाई कोर्ट ने निकाली बंपर भर्तियां 
कलकत्ता हाई कोर्ट ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर प्रोग्रामर और सिस्टम मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in पर ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन शुरू होने की तारीख  - 11 जनवरी 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 27 जनवरी 2021

पदों का विवरण:
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 153 पद
सिस्टम एनालिस्ट - 3 पद
सीनियर प्रोग्रामर -1 पद
सिस्टम मैनेजर - 2 पद
 

इसे भी पढ़ें: नए साल में निकली 30 हज़ार से भी अधिक सरकारी नौकरियाँ, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन


एयर फोर्स स्कूल में टीचर व अन्य पदों पर निकली वैकेंसी 
एयर फोर्स स्कूल, ग्वालियर ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इस भर्ती के तहत पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, जूनियर लाइब्रेरियन, ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट, कराटे प्रशिक्षक और अन्य के कुल 31 पदों पर भर्ती की जाएगी।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का विवरण 
पीजीटी इतिहास- 1 पद
पीजीटी भूगोल - 1 पद
पीजीटी राजनीति विज्ञान - 1 पद
पीजीटी पेंटिंग - 1 पद
पीजीटी शारीरिक शिक्षा- 1 पद
पीजीटी मनोविज्ञान- 1 पद
हेडमिस्ट्रेस- 1 पद
टीजीटी साइंस- 2 पद
टीजीटी अंग्रेजी- 1 पद
टीजीटी हिंदी- 1 पद
टीजीटी सामाजिक अध्ययन- 1 पद
टीजीटी संस्कृत- 1 पद
टीजीटी खेल / खेल- 1 पद
टीजीटी आर्ट एंड क्राफ्ट- 1 पद
टीजीटी कंप्यूटर- 1 पद
टीजीटी संगीत- 1 पद
पीआरटी - 9 पद
जूनियर लाइब्रेरियन- 1 पद
19 ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट। - 1 पद
साइंस लैब अटेंडेंट- 1 पद
कराटे प्रशिक्षक- 1 पद
नृत्य शिक्षक (अंशकालिक) - 1 पद

आपको बता दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पते पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं - 
प्रिंसिपल नंबर 1 वायु सेना स्कूल, भिंड रोड, 
महाराजपुर, ग्वालियर -474020 (एम। पी। ) 

BARC ने स्टाइपेंडरी ट्रेनिंग श्रेणी I और II के लिए आवेदन आमंत्रित किए 
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मैसूर ने स्टाइपेंडरी ट्रेनिंग श्रेणी I और II के कुल 47 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन शुरू होने की तारीख - 4 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 22 जनवरी 2021

पदों का विववरण 
स्टाइपेंडरी ट्रेनिंग श्रेणी - I
रसायन विज्ञान -01 पद
रासायनिक -03 पद
मैकेनिकल- 02 पद
इलेक्ट्रिकल -02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन -03 पद
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षण श्रेणी - II
ट्रेड एवं पदों की संख्या-
केमिकल प्लांट ऑपरेटर-08 पद
फिटर-14 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक-05 पद
इलेक्ट्रिकल-03 पद
कारपेंटर-01 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -01 पद
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -02 पद
मेसन- 02 पद

सूरत नगर निगम ने कुल 1,136 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए 
सूरत नगर निगम (SMC) ने कुल 1,136 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  SMC ने फीमेल हेल्थ वर्कर (FHW), मल्टी-पर्पस हेल्थ वर्कर (MPHW), फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर (FHS) और मल्टी हेल्थ सुपरवाइजर (MHS) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 13 जनवरी 2021

पदों का विवरण 
फीमेल हेल्थ वर्कर (FHW) - 487 पद

मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (MPHW) - 487 पद

फीमेल हेल्थ वर्कर - 81 पद

मल्टी हेल्थ सुपरवाइजर- 81 पद

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए 
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा सिविल सेवा के तहत ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ओपीएससी सिविल सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर 12 जनवरी 2021 से उपलब्ध होगा।  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार ओडिशा सिविल सर्विस भर्ती 2021 के लिए 18 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 12 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख -18 फरवरी 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 11 फरवरी 2020

पदों का विवरण 
सिविल सेवा परीक्षा पद - 392

श्रेणी 1
ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) - 137 पद
ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) - 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस, ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) - 104 पद

श्रेणी 2
ओडिशा सहकारी सेवा, (ग्रुप-बी) - 08 पद
ओडिशा राजस्व सेवा (ग्रुप-बी) - 74 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवा (ग्रुप-बी) - 63 पद