कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के 330 पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

By Career Keeda | Jul 20, 2021

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अधिसूचना जारी कर कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर 19 जुलाई से 19 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 330 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 181 पद कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए, 27 पद सब-इंस्पेक्टर (महिला) और 122 पद सार्जेंट के लिए हैं। 

रिक्ति विवरण 

आयु सीमा 
आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2021 को 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। पश्चिम बंगाल के एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 20 रुपये है।

वेतन 
चयनित उम्मदीवारों को वेतन के रूप में 32,100 रुपये प्रति माह से लेकर 82,900 रुपये प्रति माह तक मिलेगा।  

चयन प्रक्रिया
कोलकाता पुलिस में एसआई और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड एंड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फाइनल लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट को पास करना होगा।j