जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड और इससे जुड़ी हर एक जानकारी

By Career Keeda | Jun 07, 2020

भारत की लगभग 58 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और उन पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए पिछले दिनों सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि देश के 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मुहैया कराए जाएंगे। उनके माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपये तक की राशि दी जाएगी।
 
सरकार ने पिछले 2 महीने में केवल 25 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों का लोन लेना आसान कर दिया है।

लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड का नाम भी नहीं सुना होगा। आखिर क्या है यह किसान क्रेडिट कार्ड? अगर आप एक किसान हैं पर आपने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको हमारी इस जानकारी को पढ़ने पर समझ में आ जाएगा कि यह आपके लिए कितना जरूरी है। आइए जानते हैं क्या है KCC , कहां से मिलेगा, कैसे करें आवेदन और क्या हैं इसके फायदे?

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?
किसान क्रेडिट कार्ड का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजें जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराना है। दूसरा उद्देश्य, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के साथ जोड़ा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं।इसके जरिए उपयोगकर्ता को फसल बीमा और संपार्श्विक-मुक्त बीमा भी प्रदान किया जाता है।

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड?

1. अपनी पसंदीदा बैंक में जाएं जो किसान क्रेडिट कार्ड दे रहा है। अगर बैंक KCC ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देता है तो इसे डाउनलोड करें।
2. आवेदन पत्र भरें और लोन ऑफिसर के पास जमा करें
3. सभी कारकों पर विचार करने के बाद लोन ऑफिसर किसान क्रेडिट कार्ड की लोन सीमा निर्धारित करेगा। बैंक अधिकतम 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सुरक्षा नहीं मांगेंगे।
4. किसान को पोस्ट प्रोसेसिंग के बाद उनका किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
5. कार्ड धारक बैंक से अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी पांच साल रखी है अर्थात 5 साल तक यह कार्ड उपयोगी रहेगा।

अतिरिक्त विकल्प :
किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाई तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फॉर्म का विकल्प दिया गया है। यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।

कौन से बैंक दे रहे हैं KCC?
को-आपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया आदि।

एक महत्वपूर्ण बात है, लोन देने से पहले बैंक आवेदक किसान का सत्यापन करते है। यह देखा जाता है कि वह किसान है भी या नहीं। फिर उसका राजस्व रिकॉर्ड चेक किया जाता है। पहचान के लिए आधार, पैन और फोटो ली जाती है। इसके बाद एक एफीडेविट लिया जाता है कि कोई और लोन तो बकाया नहीं है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर लगने वाली फीस और चार्ज में भी छूट दी है। दरअसल, KCC बनने पर 2 से 5 हजार रुपये तक का खर्च आता है। सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज में छूट देने को कहा है।
 
कौन ले सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड?

1. खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्र है।
2. यदि किसान किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो वह भी इसका लाभ ले सकता है।
3. आवेदक के न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
4. यदि किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट की जरूरत होगी, जिसकी उम्र 60 से कम हो।

KCC के लिए आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज :

1. आईडी प्रूफ- पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
2. एड्रेस प्रूफ- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य सरकारी आईडी और एक पासपोर्ट साइज फोटो

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

1. 1.60 लाख रुपए तक बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है।
2 .SBI के मुताबिक, सभी केसीसी अकाउंट होल्डर को एटीएम कम डेबिट कार्ड फ्री में जारी किए जाते है।
3. 3 लाख रुपये तक के लोन पर सालाना आधार पर 2 प्रतिशत तक ब्याज में राहत का प्रावधान है।
4. जल्दी लोन चुकाने पर सालाना ब्याज में 3 प्रतिशत तक की राहत मिल सकती है।
5. किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करती हैं। आमतौर पर यह 9-11.50 प्रतिशत तक होता है।
6. खेतों में फसल को कीड़ों के हमले या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होने पर फसल का बीमा भी मिलता है। वर्तमान में फसल बीमा कराना स्वैच्छिक कर दिया गया है।
7. किसान क्रेडिट कार्ड के साथ डेयरी से जुड़े लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।
8. किसान क्रेडिट कार्ड में हर साल रिन्यूअल के आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ पांच साल तक का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है।