प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते है ट्रेनों में सफर, जानिए क्या होता है प्लेटफार्म टिकट? क्यों होती है इसकी आवश्यकता?

By Career Keeda | Jun 08, 2020

रेलवे यात्रा करने वालों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का महत्व जानना बहुत जरूरी होता है। अमूमन किसी को स्टेशन छोड़ने या स्टेशन से घर ले आने वाले लोग इस प्लेटफॉर्म टिकट का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे के प्लेटफार्म पर यदि आप प्लेटफार्म टिकट के बिना पकड़े गए तो जुर्माना के साथ साथ कड़ी कार्रवाई भी होती है। मूलतः प्लेटफॉर्म टिकट दस रुपए का मिलता है।
 
यह टिकट इस बात का सुबूत है कि आप किसी सकारात्मक कार्य से रेलवे स्टेशन पर आए हैं। यह टिकट, टिकट काउंटर या प्लेटफार्म पर मौजूद टिकट वेंडिंग मशीन से प्राप्त किया जा सकता है। अमूमन यह जानकारी लोगों को नहीं होती जिसके कारण प्लेटफार्म टिकट न लेने पर कई बार रेलवे पुलिस द्वारा उन पर उचित कार्रवाई की जाती है। किसी-किसी से मनमानी ढंग से पैसे भी ऐंठ लिए जाते हैं। इसलिए यह जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है तो आइए जानते हैं प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में पूरी जानकारी।

प्लेटफॉर्म टिकट क्या है?

प्‍लेटफॉर्म टिकट रेलवे सफर में इस्तेमाल किया जाने वाला गार्ड सर्टिफिकेट हैं, जो गार्ड द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। प्लेटफॉर्म टिकट इस बात का प्रमाण है कि आप एक खास स्टेशन से ट्रेन में चढ़े हैं और इस तरह आप जहां जाना चाहते हैं, आपसे उसी गंतव्य स्टेशन तक का किराया लिया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट हमें कई प्रकार के कानूनी अधिकार देता है और इमरजेंसी में भी बहुत काम आ सकता है। 

प्लेटफॉर्म टिकट का कानूनी अधिकार क्या है?

कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता हैं कि हमें कहीं बेहद जरूरी काम के लिए कहीं जाना होता है लेकिन हमारे पास टिकट नहीं होता है और टिकट लेने के लिए कई लोगों की भीड़ वाली लंबी लाइन में खड़े होना होता है ऐसी भीड़ में जल्दी टिकट मिलना मुश्किल होता हैं, क्योंकि ट्रेन हमारा इंतजार तो नहीं करने वाली है और हमारे लिए यह ट्रेन पकड़ना काफी जरूरी होता है। इस परिस्थिति में हम प्‍लेटफॉर्म टिकट की सहायता से भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। ज्यादातर प्‍लेटफॉर्म टिकट की ख‍िड़की पर ज्‍यादा भीड़ नहीं रहती यह आसानी से 10 रुपये में यह टिकट मिल जाता हैं परंतु हमारा काम यहीं खत्म नहीं होता। इसके आगे की भी कुछ  जरूरी बातें होती हैं।

प्‍लेटफॉर्म टिकट इस बात का प्रमाण हैं कि हमारा इरादा टिकट के बगैर रेल में यात्रा करने का नहीं था। सिर्फ इमरजेंसी में ही हमें ऐसा करना पड़ा। प्‍लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने पर सबसे पहले हमें अपनी यात्रा टिकट बुक कराने की कोशिश करनी चाहिए।

प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन UTS App से भी खरीद सकते हैं। प्‍लेटफॉर्म टिकट के रेलवे सफर में इस्तेमाल के लिए गार्ड सर्टिफिकेट की जरूरत होती हैं, जो आपको गार्ड द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। अगर हम यात्रा टिकट ना बुक कर पाएं तो सबसे पहले टीटीई को इस बारें में बताना चाहिए। जिसके बाद टीटीई टिकट बनाकर दे देगा। जिस स्टेशन से हम ट्रेन में चढ़ते हैं हमारा टिकट भी उसी स्टेशन से लगता है। लेकिन टिकट के किराए के साथ-साथ हमें 250 अतिरिक्त रुपये भी देना पड़ता है, क्योंकि हमारे पास कोई मान्‍य टिकट नहीं होता है। लेकिन हम बिना टिकट यात्रा करने के आरोप से बच जाएंगे और पकड़े जाने पर जुर्माना भी नहीं देना होंगा

क्यों लिया जाता है प्लेटफॉर्म टिकट के लिए पैसा? 
रेलवे प्लेटफॉर्म की लगातार साफ सफाई की जाती है, प्लेटफार्म पे यात्रियों की भारी-भीड़ भी रहती है, कई बार आतंकवादी गतिविधि वाली घटनाएं इसी स्टेशनों पर देखने को मिलती है। इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट यह बताता है कि आप रेलवे प्लेटफॉर्म पर क्यों आए हैं। प्लेटफॉर्म पर आने का मुख्य कारण क्या है। इस प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए आप स्टेशन पर दो घंटे तक रुक भी सकते हैं, कई स्टेशनों की फ्री वाई-फाई भी यूज कर सकते हैं। इन्हीं सब कारणों से प्लेटफॉर्म टिकट बनाया गया, जिसके लिए दस रुपये लिए जाते हैं।

प्‍लेटफॉर्म टिकट से लाभ
यह टिकट हमें दो घंटे तक स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर रहने का कानूनी अधिकार देता है।
किसी भी आपात स्‍थ‍िति में हम प्‍लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म होता हैं।
प्लेटफॉर्म टिकट आपके साकारात्मक मंसूबे का साक्षी होता है, जिससे रेलवे पुलिस से बचा जा जाता है।