जल्द होने वाली हैं यह बड़ी परीक्षाएं, कहीं निकल ना जाए डेट! पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Apr 08, 2021

यूपी बोर्ड परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी, अब मई में होंगे बोर्ड एग्जाम  
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। परिषद द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब मई में आयोजित होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी। नए टाइम टेबल के मुताबिक यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 मई को समाप्त होंगी। यूपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षाओं को अप्रैल की जगह 8 मई से करने का फैसला किया गया है। 

जारी हो गया है छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल Chhattisgarh Board of Secondary Education की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक़  छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 1 मई 2021 तक चलेंगी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 मई से शुरू होंगी और 24 मई 2021 तक चलेंगी। 

UPSC ने की एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर (EO/AO) के 421 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर के इन पदों के लिए परीक्षा 9 मई 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक शिफ्ट में पूरी कराई जाएगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे

शुरू हो चुकी है BPSC मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, इस दिन होगा मेन्स एग्जाम  
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। जो अभ्यार्थी 66वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए थे, वे अब BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यार्थी को bpsc।bih।nic।in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। बता दें कि BPSC 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 5 जून 2021 से आयोजित की जानी है। गौरतलब है कि BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को प्रदेश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 

UPSC IES ISS एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, जुलाई में होगी परीक्षा 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2021 के अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार 7 से 27 अप्रैल तक यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPSC IES परीक्षा 2021 का आयोजन 16-19 जुलाई को किया जाना है। आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से तीन सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।