IPBS ने PO/MT पद पर निकाली कुल 1167 भर्तियां जाने रिक्रूटमेंट से जुड़ी हर एक डिटेल्स

By Career Keeda | Aug 07, 2020

IPBS Recruitment 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।विभिन्न बैंकों में 1167 रिक्तियां हैं जो सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP) ड्राइव के माध्यम से भरी जाएंगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग उमेदवार जो बैंक में PO के रूप में काम करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई सकते हैंI IBPS PO / MT भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2020 है। आवेदक 26 अगस्त, 2020 तक अपने आवेदन संपादित कर सकते हैं। आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर, 2020 है। उम्मीदवार 5 अगस्त, 2020 से 26 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

वर्गो के आधार पर पदों का विवरण और वैकेंसी डिटेल्स:

1.GEN वर्ग के लिए- 587 पद
2.EWS वर्ग के लिए- 118 पद
3.OBC वर्ग के लिए- 233 पद
4.SC वर्ग के लिए- 159 पद
5.SC वर्ग के लिए- 71 पद
कुल पद- 1167
 
 
IBPS PO भर्ती 2020 में भाग लेने वाले प्रमुख बैंक:

1. पंजाब नेशनल बैंक
2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
3. बैंक ऑफ इंडिया
4. भारतीय बैंक
5. केनरा बैंक
6. इंडियन ओवरसीज बैंक
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
8. यूको बैंक
9. बैंक ऑफ बड़ौदा
10. पंजाब एंड सिंध बैंक
11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

महत्वपूर्ण तिथियां:

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 05.08.2020 से शुरू
2.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 26.08.2010
3.आवेदन शुल्क का भुगतान- 05.08.2020 से
26.08.2020
4.डाउनलोड ऑफ कॉल लेटर फॉर Pre- Exam - सितम्बर
5.कंडक्ट ऑफ Pre- Exam ट्रेनिंग- 21.09.2020 से 26.09.2020
6.डाउनलोड ऑफ कॉल लेटर फॉर ऑनलाइन Pre- Exam- अक्टूबर
7.Preliminary ऑनलाइन परीक्षा- 3.10.2020, 10.10.2020,11.10.2020
8. Preliminary ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट- अक्टूबर / नवंबर
9.डाउनलोड ऑफ कॉल लेटर फॉर ऑनलाइन Main Exam- नवम्बर
10. Main Exam ऑनलाइन परीक्षा- 28.11.2020
11. Main Exam ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट- दिसम्बर
12.डाउनलोड ऑफ कॉल लेटर फॉर इंटरव्यू- जनवरी 2021
13.इंटरव्यू का आयोजन- जनवरी / फरवरी 2021
अनंतिम आवंटन अप्रैल 2021
14. प्रोविजनल एलॉटमेंट- अप्रैल 2021

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:

- एकेडमिक क्वालीफिकेशन: IBPS भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।

- कंप्यूटर नॉलेज: जैसे की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी तो उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक वर्किंग के बारे में मालूम होना चाहिए।

- लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी- राज्य / संघ राज्य क्षेत्र का मौखिक और लिखित ज्ञान वांछनीय है।

आयु सीमा: एक आवेदक की आयु 1 अगस्त, 2020 के अनुसार 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तो वही 30 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया:

IBPS भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा- सबसे पहले आवेदकों को Preliminary Exam क्वालीफाई करना होगा, उसके बाद उम्मीदवार दूसरे चरण यानी Main Exam देंगे, उसमें से चयनित उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के आखिरी चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

क्या होगा एग्जाम पैटर्न:

Pre and Mains Exam दोनों के एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें
 
 

आवेदन शुल्क:

IPBS PO/MT भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में से GEN/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹875 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा वही SC/ST/PWD वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹175 आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।

आवश्यक दस्तावेज:

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों को पहले से स्कैन कर के रख लेना है जिन्हें वह आवेदन करते समय अपलोड करेंगे।

1.फोटो (20-50 kb) 
2.सिग्नेचर (10-20 kb) 
3.लेफ्ट थंब इंप्रेशन (20-50 kb) 
4.हैंड रिटन डिक्लेरेशन लेटर (50-100 kb) 

आवेदन प्रक्रिया: 

कैंडिडेट IBPS द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इंपोर्टेंट लिंक: 1- भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी और ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए इस लिंक को फॉलो करें
https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_CRP_PO_X.pdf
2-  सीधे अप्लाई विंडो पर पहुंचने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक 
https://www.ibps.in/crp-po-mt-x