Indian Army Recruitment 2020 : अब 10वीं और 12वीं पास छात्र भी हो सकेंगे सेना में भर्ती पढ़िए पूरी जानकारी

By Career Keeda | Jul 30, 2020

भारतीय सेना ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 10 वीं से लेकर 12 वीं पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, इन भर्तियों के लिए भारतीय सेना रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं।

भारतीय सेना जुलाई और अगस्त के महीने में हिसार (हरियाणा) और पटियाला (पंजाब) में भर्ती रैली करने जा रही है। भारतीय सेना की इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी डिटेल्स

1. हिसार में भारतीय सेना भर्ती रैली :
हिसार में भर्ती रैली के लिए, ऑनलाइन आवेदन विंडो 15 जुलाई को बंद हो जाएगी। भारतीय सेना भर्ती रैली हरियाणा के हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए 30 जुलाई 2020 से 8 अगस्त 2020 तक भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी।उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 15 जुलाई से 29 जुलाई तक अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त करेंगे।

किन पदों पर निकली है भर्ती- पदों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, भाखड़ा डैम के सोल्जर जनरल ड्यूटी, भारतीय गोरखा (सभी श्रेणी), सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल भाखड़ा डैम शामिल हैं।

2. पटियाला में भारतीय सेना भर्ती रैली :
पटियाला में भर्ती रैली फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला जिले के उम्मीदवारों के लिए 1 से 13 अगस्त तक 1 ADSR मैदान में आयोजित कराई जाएगी। पटियाला रैली के लिए उम्मीदवारों को 2 जून से 16 जुलाई तक आवेदन करना होगा। एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 17 से 26 जुलाई तक भेजे जाएंगे।

किन पदों पर निकली है भर्ती- पदों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी) / वेटनरी, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल/इन्वेंट्री मैनेजमेंट शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया (पटियाला और हिसार रैली)
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को रैली में सबसे पहले फिटनेस और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा, उसके बाद फिर चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

जरूरी दस्तावेज (पटियाला और हिसार रैली) अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को मूल रूप से दो सत्यापित फोटोकॉपी के साथ रैली स्थल पर लाना आवश्यक है :

1. एडमिट कार्ड
2. व्हाइट बैकग्राउंड में अनअटेस्टेड पासपोर्ट साइज कलर फोटो की 20 कॉपी।
3. पदों के लिए आवश्यकतानुसार कक्षा 10 वीं / 12 वीं / स्नातक के शैक्षिक प्रमाण पत्र।
4. बोनाफाइड डोमिसाइल सर्टिफिकेट
5. आवश्यकता होने पर जाति और धर्म प्रमाण पत्र
6. करैक्टर सर्टिफिकेट
6. अविवाहित प्रमाण पत्र
8. रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
9. NCC प्रमाण पत्र
10. खेल प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
11. सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड और आधार कार्ड

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आर्मी में निकलीं विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना जरूरी है, जबकि न्यूनतम उम्र 17 ½ और अधिकतम उम्र 21 साल तय की गई है। 

वहीं, सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है। उनके लिए न्यूनतम आयु 17 ½ और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।उनके लिए न्यूनतम आयु 17 ½ और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है।