ICSI CSEET 2021 समेत इन परीक्षाओं के नतीजे हुए जारी, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | May 20, 2021

हाल ही में इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए हैं - 

ICSI ने जारी किया CSEET 2021 का रिजल्ट  
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (CSEET) 2021 के परिणाम के आज यानी 20 मई की घोषणा कर दी गयी है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकरअपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ICSI CSEET 2021 परीक्षा 8 और 10 मई को को ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड के जरिए आयोजित की गई थी। 

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित 
छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी छात्र जो इस बार की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा जसिके बाद वे अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 10वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट मार्किंग स्‍कीम के तहत इंटरनल के मार्क्‍स के आधार पर तैयार किया गया है।

IGNOU TEE 2020 का रिजल्ट जारी 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय( IGNOU) की तरफ से दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2020 के परिणाम की घोषणा कर दी गयी है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दिसंबर TEE 2020 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रेजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद वे अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

PSEB ने जारी किए कक्षा 8वीं और 10वीं के परिणाम 
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 18 मई 2021 को कक्षा 8वीं और कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र 8वीं और 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac।.n पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाब में कक्षा 8वीं और 10वीं के नतीजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से 8वीं और 10वीं कक्षा छात्रों को इंटरनल मार्किंग के आधार पर प्रमोट किया गया है।