IBPS ने स्पेशल ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन

By Career Keeda | Nov 08, 2021

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशल ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2021 तक है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1828 रिक्तियों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ - 3 नवंबर 2021 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 23 नवंबर 2021 
प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन - 26 दिसंबर 2021 
मेंस परीक्षा का आयोजन - 30 जनवरी 2022 

IBPS SO भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
आईटी ऑफिसर (स्केल- I) - 220 
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर  (स्केल I) - 884 
राजभाषा अधिकारी (स्केल I) - 84 
लॉ ऑफिसर (स्केल I) - 44 
एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर (स्केल I) - 61 
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) - 535

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क 
जनरल और ओबीसी कैटेगरी - 850 रुपए 
एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी - 175 रुपए 

IBPS SO भर्ती 2021 आवेदन कैसे करें - 
आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस एसओ पदों के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण दर्ज करें या ऑनलाइन पंजीकरण करें।
आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी रख लें।

कैसे होगा चयन 
IBPS SO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा - ऑनलाइन प्रीलिम्स और ऑनलाइन मेन्स। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित और नोडल बैंक द्वारा समन्वित एक सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।