पब्लिक रिलेशन में करियर बनाकर कमा सकते हैं लाखों, जानें PR में कैसे बनाएं अपना करियर

By Career Keeda | Aug 25, 2020

आजकल शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज मौजूद हैं जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं। पब्लिक रिलेशन भी ऐसा ही एक प्रोफेशनल कोर्स है। आज के समय में बहुत से स्टूडेंट्स पब्लिक रिलेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके पीछे वजह है इस फील्ड में नौकरी के बेहतर अवसर और अच्छी सैलरी। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो आप पीआर की फील्ड में बहुत आगे तक जा सकते हैं। अगर आप अपनी बातों से ही अनजान लोगों को भी पल भर में अपना दोस्त बना लेते हैं और आपके अंदर दूसरों से अपनी बात मनवाने की कला है तो पब्लिक रिलेशन आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। पब्लिक रिलेशन एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें मुख्य तौर पर पब्लिक डीलिंग का काम करना होता है। एक पब्लिक रिलेशन अफसर का काम किसी  कंपनी और आम लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना होता है। आज के इस लेख में हम आपको पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने से जुड़ी  सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे। 

क्या है योग्यता
पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो सकते हैं। हालाँकि, पब्लिक रिलेशन मास कम्युनिकेशन का हिस्सा है इसलिए मास मीडिया या जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा आप ग्रेजुएशन के बाद पब्लिक रिलेशन में एक साल का पीजी डिप्लोमा या शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने के लिए आप जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। 

जरूरी पर्सनल स्किल्स 
अगर आप पब्लिक रिलेशन मेंअपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। साथ ही आपको हर फील्ड में अपडेटे रहना होगा। इस फील्ड में आपके पास जितनी अधिक जानकारी, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।  इसके अलावा आपके अंदर क्रिएटिविटी, गुड रीडिंग-राइटिंग स्किल्स, लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ और कंप्यूटर की समझ होना भी जरूरी है। एक पीआर पर्सन के अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के साथ दूसरों की बातों को सुनने और समझने का धैर्य होना भी बेहद जरूरी है। 

कहाँ मिलेगी नौकरी 
पीआर फील्ड में नौकरियों की कमी नहीं है। इस फील्ड में प्राइवेट और कॉर्पोरेट सेक्टर से लेकर सरकारी संस्थानों में भी नौकरी के बेहतर अवसर हैं। आजकल ना  प्राइवेट कंपनियों को बल्कि सरकारी संस्थानों को भी पीआर एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है। विभिन्न सरकारी विभाग, संस्थान, शिक्षण संस्थान, अस्पताल और कंपनियां अपनी बात पब्लिक तक पहुँचाने के लिए पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट्स या पीआरओ की नियुक्तियां करते हैं।

कितनी मिलती है सैलरी 
पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में आपको बेहतर जॉब्स के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी। फ्रेशर के तौर पर आप अपने करियर की शुरुआत किसी पीआर एजेंसी में अकाउंट्स एग्जिक्युटिव या कम्युनिकेशन एग्जिक्युटिव की पोस्ट से कर सकते हैं। अगर आप फ्रेशर हैं तो आपकी सैलरी 25-35 हजार महीने तक हो सकती है। दो-तीन साल के कार्य अनुभव के बाद आपकी सैलरी 80 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये प्रति महीने भी हो सकती है।

क्या करते हैं पीआर पर्सन 
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) का मुख्य काम कंपनी को आम लोगों के साथ जोड़ना होता है। एक पीआर पर्सन को अपने क्लाइंट्स के लिए कैंपेन चलाना होता है ताकि उनका पब्लिक के साथ अच्छा संबंध स्थापित हो सके। इसके साथ ही आपको उनकी छवि पब्लिक में सुधारना होता है। आपको बतौर पीआरओ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल करके किसी प्रॉडक्ट, कंपनी या किसी व्यक्ति का प्रमोशन करना होता है। एक पीआर एग्जीक्यूटिव ब्रांड प्रमोशन के साथ-साथ ब्रांड डेवलपमेंट का भी ध्यान रखना होता है।