अब घर बैठे आसानी से बनवा सकते हैं पासपोर्ट, जानें पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन का तरीका

By Career Keeda | Sep 01, 2020

हर किसी का सपना होता है कि देश-दुनिया की सैर करे और नई-नई जगह घूमने जाए। अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो पासपोर्ट बनवाना बहुत जरूरी है। पासपोर्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे आप विदेश में अपनी पहचान के रूप में इस्तेमाल करते हैं। जहाँ पहले पासपोर्ट बनवाना किसी सिरदर्द से कम नहीं था वहीं आज इंटरनेट ने यह काम बहुत आसान कर दिया है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको फॉर्म लाना पड़ता था फिर उसे भरकर घंटों लाइन में लगकर जमा करवाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। अब पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। अब आप घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बस अंत में वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा। ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने का तरीका बेहद ही आसान है और इससे आपका कीमती समय भी बचता है। आज के इस लेख में हम आपको पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बताएंगे -   

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
बर्थ प्रूफ के लिए 10वीं की मार्कशीट।आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज मान्य है। 
पते के प्रूफ के लिए बिजली या पानी का बिल/राशन कार्ड/इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर/वोटर आईडी/आधार कार्ड,/बैंक पासबुक।
इसके साथ ही भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट भी होना चाहिए।

पासपोर्ट बनवाने की फीस - 
पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 से 2000 रुपए तक फीस लगती है। अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ एक्सट्रा फीस देनी होगी। 

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका  - 

ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in  पर जाएं। 

अब नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। 

इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपको शहर सेलेक्ट करना होगा, जिस शहर में आप रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना नाम वैसे ही लिखें जैसे आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा हो। 

इसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ, लॉगिन आईडी,  पासवर्ड आदि भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें।

अकाउंट क्रिएट करने के बाद  पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर वापस जाएं और लॉगिन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें। 

लॉगिन करने के बाद अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/ रीइशू ऑफ पासपोर्ट (Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport) पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन हैं - आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं या फिर फॉर्म को ऑनलाइन ही भर सकते हैं 

जब आप अगले पेज पर जाएंगे तो आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने जैसे ऑप्शन के बीच चुनना होगा। अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुनने के बाद next पेज पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले पेज पर आपको निजी जानकारियां देनी होगीं। ध्यान दें कि जो भी जानकारी आप भर रहें हो वो बिल्कुल वैसी ही होनी चाहिए जैसा आपके डॉक्यूमेंट्स में मौजूद है। 

फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भर लेने के बाद एक बार अच्छी तरह चेक कर लें। इसके बाद Submit Application बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद एक बार फिर से उस वेबपेज पर वापस जाएं जहाँ Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport लिखा हुआ था। अब View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें। 

अब आपके सामने वो फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपने थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
    
अब ऑफलाइन/ऑनलाइन पेमेंट (Offline/Online Payment) कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो Online Payment को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।

इसके बाद आप पासपोर्ट सेवा केंद्र सेलेक्ट करें और कैप्चा में बने कैरेक्टर्स को टाइप करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपको Pay and Book Appointment पर क्लिक करना होगा। यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। 

पेमेंट पूरा होने के बाद आप एक बार फिरसे पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर पासपोर्ट सेवा केंद्र से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।

अब Print Application Receipt पर क्लिक करें। इसे प्रिंट आउट को संभाल कर रखें क्योंकि इसी दिखाकर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र में एंट्री मिलेगी।