दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली 1564 भर्तियां जाने कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | Jun 22, 2020

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और खासकर पुलिस में भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बुधवार, 17 जून को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।SSC ने इन दोनों विभागों में कुल 1564 भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
SSC ने कुल 1564 पदों पर भर्ती निकाली है। दिल्ली पुलिस में 169 SI (कार्यकारी) पदों पर भर्ती निकली हैं, जिसमें से 78 पद महिलाओं के लिए है और 91 पद पुरुषों के लिए है। CAPF में 1395 SI (कार्यकारी) पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें से 53 पद महिलाओं के लिए है और 1342 पद पुरुषों के लिए है।

आयु सीमा
आवेदक आवेदन करने के लिए कम से कम 20 वर्ष का होना चाहिए। ऊपरी आयु 25 वर्ष है, आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। ऊपरी आयु में SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष और पूर्व सैनिकों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई हैं। दिल्ली पुलिस की नौकरी के लिए, विधवा, तलाकशुदा या अलग रह रही महिलाएं 35 साल तक की और SC/ST में तलाकशुदा या अलग रह रही 40 साल तक की महिलाएं नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। विभागीय उम्मीदवार 30 वर्ष की आयु तक (OBC के लिए 33 वर्ष और SC/ST के लिए 35 वर्ष) भी आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
SSC द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है।

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 17 जून 2020 से
2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 जुलाई 2020
3. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2020
4. चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2020
5. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख- पेपर- 1 (29 सितंबर से 05 2020 अक्टूबर के बीच) और पेपर-2 (21 मार्च  2021)

चयन प्रक्रिया
नौकरी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के 3 स्तरों को पास करना होगा। पहला- पेपर 1 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। दूसरा- पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा जो 21 मार्च  2021 को आयोजित कराया जाएगा और फिर उसके बाद होगा फिजिकल टेस्ट।

SSC भर्ती 2020 के लिए सैलरी
CAPF में SI (GD) के रूप में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक प्रति माह का वेतन मिलेगा, ये नौकरियां ग्रुप B ( non-gazetted) गैर-मंत्री पदों के स्तर पर होंगी। दिल्ली पुलिस में SI (एक्जीक्यूटिव) में भर्ती होने वालों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक प्रति माह का वेतन मिलेगा, लेकिन उन्हें ग्रुप C (non-gazetted) पदों के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों में से GEN/OBC/EWS  वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST/ महिला/भूतपूर्व सैनिक सेवा के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

कैसे करें आवेदन
1. SSC  की आधिकारिक वेबसाइट
https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
2. अब New user रजिस्टर करें पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें।
3. फॉर्म भरने का काम 3 चरणों में होगा- मूल विवरण-अतिरिक्त संपर्क जानकारी- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड।
4. रजिस्ट्रेशन ID बनाए जाने के बाद, होमपेज के शीर्ष पर APPLY टैब पर क्लिक करें।
5 .CAPF टैब पर क्लिक करें।
6 .CAPF, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर लिंक पर क्लिक करें।
7. दी गई आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।