Sarkari Naukri: नाबार्ड और HPCL समेत इन विभागों में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, मिलेगी इतनी सैलरी

By Career Keeda | May 31, 2023

सरकारी नौकरी की चाह रखने युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि राज्यों और केंद्र सरकार की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह भर्तियां कहां निकली हैं और कैसे इन पदों पर आवेदन करना है।

NTPC में निकली भर्तियां
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी की NTPC ने असिस्टेंट केमिकल ट्रेनी के पदों पर वैकैंसी निकाली है। पदों की संख्या 30 है। इन पदों पर आवेदन के लिए आप 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप NTPC की ऑफिशयल वेबसाइट https://www.ntpc.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नाबार्ड में कई पदों पर होंगी भर्तियां
नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में जल्द ही ग्रेड ए अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। जुलाई से अगस्त के बीच  ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर पदों की अधिसूचना जारी की जाएगी।

HPCL में निकली वैकेंसी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। HPCL ने ऑफिसर रैंक, रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट एसोसिएट, अप्रेंटिसशिप और टेक्नीशियन आदि पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए।

भेल में भी निकली वैकेंसी
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने भी कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें इंजीनियरिंग, फाइनेंस और मानव संसाधन विभागों में भर्ती के लिए आवेदवन मांगे गए हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है। या 5 साल की एकीकृत मास्टर डिग्री या दोहरी डिग्री प्रोग्राम पूरा किया हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

इंडिया पोस्ट में निकली बंपर वैकेंसी
भारत के संचार मंत्रालय के तहत इंडिया पोस्ट, ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के पदों पर 12,828 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 11 जून है।