सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में किया बदलाव अब 31 जुलाई तक खुला सकते हैं खाता और उठा सकते हैं लाभ

By Career Keeda | Jul 17, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के योग्यता प्रावधानों में बदलाव की घोषणा की है। डाक विभाग के ताजा निर्देश के अनुसार 25 मार्च 2020 से 30 जून 2020 के लॉकडाउन के समय के दौरान 10 साल की आयु पूरी कर चुकी बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता 31 जुलाई 2020 तक खुलवाया जा सकता है। 

सरकार ने यह कदम उन अभिभावकों को राहत देने के लिए उठाया है, जो लॉकडाउन के कारण अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता नहीं खुलवा पाए। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।आइए जानते हैं कैसे अपनी आप बेटे के लिए जमा कर सकते हैं 64 लाख रूपए।

खाता खुलवाने के लिए सरकार ने दी राहत
सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए पात्रता नियमों में कुछ छूट की घोषणा की है। पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि खाता 31 जुलाई, 2020 को या उससे पहले उन बेटियों के नाम से खोला जा सकता है, जिनकी उम्र 25 मार्च, 2020 से 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान 10 साल पूरी हो चुकी है। 

इस छूट से उन बेटियों के पेरेंट्स को मदद मिलेगी जो लॉकडाउन के कारण सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोल सकते थे। अन्यथा, सुकन्या समृद्धि खाते केवल जन्म की तिथि से 10 वर्ष की आयु तक ही खोले जा सकते है।

SSY 2020 डिपॉजिट
एक वित्तीय वर्ष के दौरान किसी एक खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है। वहीं, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये है। इसका मतलब यह है कि किसी एक खाते में एक वित्तीय वर्ष में आप अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये और कम से कम 250 रुपये तक निवेश कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति गलती से इस खाते में एक 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा कर देता है तो यह राशि ब्याज के लिए कैलकुलेट नहीं की जाएगी। 

साथ ही इस राशि को डिपॉजिटर्स के खाते में रिटर्न कर दिया जाएगा। SSY में 15 साल तक डिपॉजिट किया जा सकता है।अगर एक वित्तीय वर्ष के दौरान न्यूनतम राशि जमा नहीं की जाती है तो 15 वर्ष की अवधि के दौरान इसे कभी भी रेग्युलराइज किया जा सकता है। इसके लिए हर साल के हिसाब से 50 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी।

SSY में ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना में इस समय 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना में खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर रहती है, उसी दर से पूरे निवेश काल के दौरान ब्याज मिलता है। सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट सहित सभी लघु सेविंग स्‍कीम में किए गए निवेश पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए मिलने वाले ब्‍याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

SSY मैच्योरिटी पर मिलेगा 64 लाख का फायदा
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर हर वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा किए जाते है तो इस पर आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि 22,50,000 रुपए होगी और ब्याज होगा 41,36,543 रुपए। हालाँकि यह खाता 21 साल पूरे होने के बाद मैच्योर होगा। ऐसे में अकांउट पर जमा की गई राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। 

21 साल तक यह राशि ब्याज के साथ लगभग 64 लाख रुपये की हो जाएगी। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज केंद्र सरकार हर तिमाही में तय करती है। ऐसे में मैच्योरिटी तक ब्याज दर में कई बार बदलाव हो सकते है।