पिछले कुछ सालों में वर्कप्लेस ट्रेंड में काफी बदलाव देखने को मिला है। नई जनरेशन के प्रोफेशनल्स अपने हिसाब से काम करते हैं और कॅरियर में ग्रोथ के लिए खूब मेहनत भी करते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर ब्रेक लेते हैं और यह ब्रेक कई तरह का हो सकता है। जैसे- स्टडी ब्रेक, मैटरनिटी लीव, लेऑफ ब्रेक और सिक लीव आदि। वहीं कुछ ब्रेक अपनी इच्छा से भी लिए जाते हैं तो कभी नौकरी से निकाले जाने पर भी कॅरियर में ब्रेक लग जाता है।
ऐसे में अगर आप भी ब्रेक के बाद कॅरियर में वापसी करने का मन बना रहे हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कॅरियर में वापसी करने के लिए आपको बस अपनी स्किल्स पर काम करना होगा। क्योंकि आज के समय में हर दिन टेक्नोलॉजी बदल रही है। ऐसे में खुद को साबित करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रहना जरूरी है। एक्सपर्ट की मानें, तो कॅरियर में ब्रेक लेने से खुद को बूस्ट करने में सहायता मिलती है। इसको काफी पॉजिटिव माना जाता है और ब्रेक के दौरान कुछ यूजफुल करते रहना जरूरी है।
कॅरियर में ब्रेक के बाद ऐसे करें वापसी
कॅरियर में ब्रेक के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। क्योंकि कभी नौकरी के अच्छे ऑप्शन नहीं मिलते हैं, तो कभी एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी नहीं मिलती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आपके कॅरियर की नई पारी में पहले वाले कॉन्फिडेंस की तरह वापसी कर सकते हैं।
इंडस्ट्री में लेटेस्ट डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी से अपडेट रहें।
इंडस्ट्री में अपने नेटवर्क को मजबूत बनाएं और प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट्स के संपर्क में रहें।
अपने स्किल्स को डेवलप करके नई स्किल्स सीखने पर पूरा फोकस रखें।
अपनी रिज्यूमे में स्किल्स और एक्सपीरियंस को हाईलाइट करें। साथ ही विभिन्न जॉब साइट्स पर अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल बनाएं।
वहीं अपने कॅरियर गोल्स डेवलप करें और उनको अचीव करने के लिए नया प्लान तैयार करें।
सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी जिम्मेदारियां और प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरूकर दें।
अपने टाइम मैनेजमेंट स्किल्स और वर्क लाइफ बैलेंस पर काम करें।
आप कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए कोचिंग या फिर मेंटरशिप की सहायता ले सकते हैं।