घर बैठे इंग्लिश सीखने के लिए आज ही डाउनलोड करें ये 5 बेहतरीन फ्री ऐप्स

By Career Keeda | Nov 12, 2020

आज के समय में इंग्लिश बोलना और समझना बहुत जरूरी हो गया है। आजकल चाहे स्कूल-कॉलेज हो या ऑफिस, हर जगह इंग्लिश का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार हम स्कूल में इंग्लिश सीखने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से बाद में चलकर हमें अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी दिक्कत होती है। पहले लोग इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज ज्वाइन करते थे लेकिन अब इंग्लिश सीखना बहुत ही आसान हो गया है। आजकल ऐसी बहुत सी इंग्लिश लर्निंग ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे आराम से इंग्लिश सीख सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इंग्लिश सीखने के लिए ऑनलाइन मौजूद 5 सबसे अच्छी ऐप्स के बारे में बताएंगे -  

Duolingo (डुओलिंगो)
Duolingo ऐप इंग्लिश सिखाने के लिए बेहद फेमस ऐप है। इसमें इंग्लिश सिखाने के लिए ऑडियो और विजुअल दोनों का यूज किया जाता है। इस ऐप का सिखाने का तरीका बेहद आसान और दिलचस्प है। इस ऐप में गेमिंग के जरिए भी इंग्लिश सिखाई जाती है, जिससे आप खेल-खेल में इंग्लिश सीख सकते हैं। इस ऐप से इंग्लिश सीखने के लिए आपको बस दिनभर में 20 मिनट निकलने हैं।  जो लोग दिनभर काम में बिजी रहते हैं और कम समय में इंग्लिश सीखना चाहते हैं उनके लिए ये ऐप बहुत अच्छी है।  इस ऐप की एक और खास बात यह है कि यह आपके सीखने के तरीके को समझ कर आपको आगे उसी तरीके से सवाल देते है।  

Hello (हेलो)
Hello ऐप उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो हिंदी के अलावा किसी अन्य स्थानीय भाषा का ज्यादा इस्तेमाल हैं।  ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप है।  यह ऐप हिंदी के अलावा 20 अन्य भाषाओं में इंग्लिश सीखने की सुविधा देती है।  इस ऐप में इंग्लिश सीखने के लिए ऑडियो, ई-बुक्स और ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल भी किया जाता है।  इस ऐप में इंग्लिश के साथ-साथ ग्रामर पर भी खास ध्यान दिया गया है।  इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप के जरिए आप कभी भी टीचर से बात कर सकते हैं और अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं।  

Bussu (बुसु)
Bussu ऐप इंग्लिश सीखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स में से एक है।  इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है।  यही वजह है कि यह ऐप दुनियाभर में इंग्लिश सीखने के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स में से एक है।  इस ऐप में ग्रामर, स्पेलिंग और आमतौर पर बात-चीत के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले वाक्य भी सिखाए जाते हैं।  
 

इसे भी पढ़ें: इन 5 ऐप्स की मदद से बिना किसी इंवेस्टमेंट, घर बैठे ही फ्री में कमाएँ पैसे


DROPS : Learn English ग्रामर (ड्रॉप्स : लर्न इंग्लिश ग्रामर)
दुनियाभर में इंग्लिश बोलने के दो तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं - ब्रिटिश इंग्लिश और अमेरिकन इंग्लिश।  ज़्यादातर इंग्लिश लर्निंग ऐप्स में इनमें से किसी एक तरीके की इंग्लिश सिखाई जाती है।  लेकिन DROPS : Learn English में आप दोनों तरह से इंग्लिश सीख सकते हैं।  इस ऐप में 5 मिनट का एक सेशन होता है यानि आपको दिनभर में सिर्फ 5 मिनट देने हैं और आप धीरे-धीरे इंग्लिश सीख जाएंगे।  यह ऐप उन लोगों के लिए बेस्ट है जो दिनभर बिजी रहते हैं।  इस ऐप में इंग्लिश ग्रामर की जगह आम बोलचाल में इस्तेमाल की जाने वाले इंग्लिश के बारे में ज्यादा सिखाया जाता हैं।  

Learn English Grammar (लर्न इंग्लिश ग्रामर)
अगर आप इंग्लिश ग्रामर पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं तो Learn English Grammar ऐप आपके लिए बेस्ट है।  इस ऐप में बिगिनर से लेकर एडवांस्ड तक 4 लेवल हैं।  आपको जितनी इंग्लिश आती है आप उस हिसाब से लेवल चूज़ कर सकते हैं।  इस ऐप में एक हजार से भी ज्यादा सवाल दिए गए हैं जिससे आपको इंग्लिश सीखने में मदद मिलेगी।