शिक्षा मंत्री ने CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर की घोषणा, जानें कब होंगे बोर्ड एग्जाम

By Career Keeda | Dec 22, 2020

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज वेबिनार के माध्यम से देशभर के शिक्षकों, स्टूडेंट्स और अभिभावकों से संवाद किया। शिक्षा मंत्री ने ट्विटर और फेसबुक लाइव के जरिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। शिक्षकों के साथ बीतचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा में देरी हो रही है और इसे फरवरी माह तक कराना संभव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराई जा सकती हैं, इस पर लगातार बातचीत चल रही है। कोई निर्णय लेने के बाद आगे सूचना दी जाएगी।

ऑनलाइन मोड से नहीं होंगी बोर्ड परीक्षा 
एक शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन मोड से कराना संभव नहीं है। हर बार कि तरह इस बार भी CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। इन रिपोर्टों के बीच बोर्ड (CBSE) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया कि CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम तारीख की घोषणा करना बाकी है।

कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया 
शिक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है। ऑनलाइन मोड से बच्चों को उन्होंने पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि, "कोरोना के मुश्किल समय में शिक्षकों ने जिस तरह से बच्चों को पढ़ाया है, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। मैं उनका आभारी हूं। मैंने शिक्षक से शिक्षा मंत्री तक की यात्रा तय की है इसलिए आप लोगों की सामर्थ्य समझ सकता हूं।" उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय ला रहे हैं। भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां स्कूली स्तर पर ही एआई की पढ़ाई शुरू होगी। 

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे 22 दिसंबर 2020 (मंगलवार) को छात्रों और शिक्षकों के साथ एक और वेबिनार आयोजित करने जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया था, "टीचर्स, मैं आगामी बोर्ड एग्जाम को लेकर आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए 22 दिसंबर को शाम 4 बजे अपने ट्विटर और फेसबुक लाइव के जरिए आपसे बातचीत करुंगा। तब तक #EducationMinisterGoesLive हैशटैग का इस्तेमाल कर अपने सवालों को पूछते रहें। मुझे आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने में खुशी होगी।" 

इसके पहले इसी तरह का एक वेबिनार 18 दिसंबर को आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा था कि CBSE 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। CBSE की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी। विद्यार्थियों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है।