शिक्षा मंत्री निशंक ने किया JEE Advanced परीक्षा तिथि का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

By Career Keeda | Jan 08, 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल सोशल मीडिया के जरिए जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्री ने  गुरुवार को वेबिनार के जरिए ऐलान किया कि इस साल JEE Advanced परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी खत्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते 75 फीसदी अंकों की बाध्यता से छूट दी गई थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष JEE Advanced परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा। पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली ने कराया था। 

JEE Main 2020 पास कर चुके छात्रों को मिलेगा यह फायदा 
इस साल छात्रों ने पिछले साल जेईई मेन (JEE Main) 2020 की परीक्षा पास की थी और कोरोना महामारी के कारण जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे, सरकार ने उन्हें सीधे JEE Advanced 2021 में बैठने की अनुमति दी है। इन छात्रों को JEE Main 2021 देने की जरूरत नहीं है। 

साल में चार बार JEE Main 2021 परीक्षा 
होगी पिछले महीने शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की थी कि इस साल JEE Main 2021 परीक्षा का आयोजन चार बार किया जाएगा ताकि सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके। परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। एग्जाम फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में  आयोजित किए जाएंगे। एक उम्मीदवार को सभी चार अटेम्पट्स देने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि JEE Advanced परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है। JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही JEE Advanced देने का मौका मिलता है।