Skill Course: घर बैठे आसानी से सीख सकते हैं डिजिटल कोर्स, प्राइवेट सेक्टर में आसानी से मिल जाएगी नौकरी

By Career Keeda | May 01, 2024

आज के समय में अच्छी नौकरी पाना बड़ी चुनौती बन गया है। कई बार स्किल्स की कमी के कारण भी युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने में समस्या होती है। भारत में वर्षों से युवा स्नातकों की बेरोजगारी एक बड़ी चिंता का विषय रहा है। अगर साल 2019, 2020, 2021, 2022 या 2023 किसी भी वर्ष की बात की जाए, तो BA, B.Sc, B.Com की डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को नौकरी मिलने में अच्छी खासी समस्या आती है।

वहीं आजकल सामान्य कला स्नातक करने वाले युवाओं की संख्या भी अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल भारत में करीब 9.34 मिलियन छात्र बीए प्रोग्राम कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह पूरे भारत में उच्चतम नामांकन वाला कोर्स बन चुका है। वहीं 4.68 मिलियन युवा बीएससी और करीब 4.03 मिलियन छात्र बीकॉम करते हैं। जबकि लाखों छात्र अन्य कोर्सेज में भी ग्रेजुएशन कर रहे हैं। ऐसे में यदि आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल्स होती है, तो युवाओं को नौकरी पाने में आसानी हो सकती है। इस तरह के कोर्स को छात्र घर पर अपने मोबाइल की मदद से भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन स्किल्स के जरिए आप आसानी से अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 

एडवांस ग्राफिक डिजाइन 

क्यों सीखें ये स्किल्स

तेजी से बढ़ी डिमांड
एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान समय में करीब 69 फीसदी कंपनियां डिजिटल मार्केटर की तलाश कर रहे हैं।

सैलरी
इन दिनों डिजिटल मार्केट प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री में काफी आकर्षक सैलरी दी जाती है।

विदेश में नौकरी का मौका
इन स्किल्स को सीखने के बाद कैंडिडेट को न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी नौकरी का अवसर मिल सकता है।

कॅरियर शुरू करने में आसानी
इस सेक्टर में तेजी से ग्रोथ होने के कारण काम करने वाले लोगों की भारी डिमांड है। जिसके कारण कैंडिडेट्स को आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

खुद का शुरू करें बिजनेस
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप बतौर क्रिएटिव एजेंसी, विज्ञापन एजेंसी और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी जैसे कई बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं।

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
20 टूल्स
इंटर्नशिप का अवसर
100% जॉब असिस्टेंस
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
इंटरव्यू प्रिपरेशन
स्पोकन इंग्लिश स्किल
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लास
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 
गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी