DSSSB ने TGT के 5 हजार से ज़्यादा पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

By Career Keeda | May 29, 2021

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए 04 जून से 03 जुलाई 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - dsssbonline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी की कुल 5807 रिक्तियां ज्यादातर लैंग्वेज टीचर के लिए हैं, जिसमें इंग्लिश, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी सब्जेक्ट शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 4 जून 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 3 जुलाई 2021

रिक्ति विवरण 
कुल पद - 5807
टीजीटी बंगाली महिला - 1 पद
टीजीटी अंग्रेजी पुरुष - 1029 पद
टीजीटी अंग्रेजी महिला - 961 पद
टीजीटी उर्दू पुरुष - 346 पद
टीजीटी उर्दू महिला - 571 पद71
टीजीटी संस्कृत पुरुष - 866 पद
टीजीटी संस्कृत महिला - 1159 पद
टीजीटी पंजाबी पुरुष - 382 पद
टीजीटी पंजाबी महिला - 492 पद

डीएसएसएसबी टीजीटी वेतन
9300-34800 रूपए + ग्रेड पे 4600 रूपए 

शैक्षिक योग्यता
संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और 45% अंक प्राप्त हो। 
प्रशिक्षण शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त हो। 
सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण हो। 

डीएसएसएसबी टीजीटी आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गयी है।  

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है। हालाँकि, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और पूर्व के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक स्तरीय/दो स्तरीय परीक्षा और कौशल के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।