अब सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा सच बैंक, पुलिस, डाकघर समेत अन्य सरकारी विभागों में 28000 पदों पर निकली वैकेंसी जल्द करें आवेदन

By Career Keeda | Jul 15, 2020

देश भर के सरकारी विभागों ने युवाओं के लिए बंपर संख्या में भर्ती निकाली हैं। इसके तहत रेलवे, डाक, पुलिस सहित कई सरकारी विभागों में कुल 28000 वैकेंसी हैं, जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे थे उनके लिए यह एक बहुत ही शानदार विकल्प सामने निकल कर आया है। इच्छुक और योग्य द्वारा इन विभागों में जल्द आवेदन करें। आइए बताते हैं आपको एक-एक करके इन सभी वैकेंसी के बारे में।

1) RSMSSB रिक्रूटमेंट 2020 : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2177 पदों पर भर्तियों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इनमें लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद शामिल है। उपरोक्त पदों का योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के 18 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट का अवलोकन करें।

वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in

पदों का विवरण :
1. लैब टेक्नीशियन- 1,119
2.असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1, 058

शैक्षणिक योग्यता :
1. लैब टेक्नीशियन: विज्ञान से 12 वीं करने के साथ लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो) किया हो। इसके अलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।

2. असिस्टेंट रेडियोग्राफर : 12 वीं के साथ रेडियोग्राफर कोर्स की परीक्षा पास होना आवश्यक है (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो)। इसके आलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी हो।

आयु सीमा :
इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम 40 वर्ष के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन पात्र होंगे। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के तहत की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां :
1. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 18 जून 2020
2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020
3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क :
GEN/UR/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये भुगतान करने होंगे, OBC को 350 रुपये, वहीं SC/ST/PS वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन पत्र भेजने के बाद उसका एक प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें।

चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

2) J&K बैंकिंग एसोसिएट भर्ती 2020 : बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवकों के लिए खुशखबरी हैं। जम्मू कश्मीर बैंक ने 1850 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट : www.jkbank.com

पदों का विवरण :
बैंकिंग एसोसिएट- 1500
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) - 350

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। किसी भी विषय ग्रेजुएशन इसके लिए योग्य होंगे।

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवकों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थियों की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 20 जून 2020 के आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं SC/ST वर्ग को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग कैश कार्ड / मोबाइल वालेट से किया जा सकता है।

आवेदन की प्रक्रिया :
इन पदों के लिए अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है। ऑफ़लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है।

चयन प्रक्रिया :
बैंकिंग एसोसिएट पदों पर योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन एग्जाम / इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

वेतन :
बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11,765 रुपये से 31,540 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 से 42,020 रुपये वेतन दिया जाएगा।

3) IBPS RRB भर्ती 2020 : बैंक में नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने 43 बैंकों में 9638 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के PO और क्लर्क के पदों पर उम्मीद्वार का चयन किया जाएगा।

किन बैंकों में निकली है भर्ती :
IBPS RRB भर्ती 2020 के तहत 43 अलग-अलग ग्रामीण बैंकों के लिए यह भर्ती निकाली गई है, जिसमें स्केल 1, 2 और 3 के ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सभी हरियाणा ग्रामीण बैंक, राजस्थान ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यवर्त बैंक लखनऊ , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित कई बैंकों में भर्तियां होंगी।

आयु सीमा :
1. कार्यालय असिस्टेंट के लिए- 18 से 28 वर्ष
2. ऑफिसर स्केल (I) - 18 से 30 वर्ष
3. ऑफिसर स्केल (II) - 21 से 32 वर्ष
4. ऑफिसर स्केल (III) - 21 से 40 वर्ष
5. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान

शैक्षणिक योग्यता :
1. कार्यालय असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास ग्रेजुएशन और कंप्यूटर ज्ञान का होना जरूरी है।

2. ऑफिसर स्केल (I) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

3. ऑफिस स्केल (II) के पदों पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक का होना अनिवार्य हैं। हालांकि, इसके तहत कई अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

4. ऑफिस स्कोर (III) के तहत सीनियर मैनेजर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रति अंक का होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वेतन :
1.ऑफिस असिस्टेंट - 7200 रुपये से 19300 रुपये प्रति माह तक
2.ऑफिसर स्केल - III (सीनियर मैनेजर) - 25700 रुपये से 31500 रुपये प्रति माह तक
3.ऑफिसर स्केल - II (मैनेजर) - 19400 रुपये से 28100 रुपये प्रति माह तक
4.ऑफिसर स्केल - I (असिस्टेंट मैनेजर) - 14500 रुपये से 25700 रुपये प्रति माह तक

आवेदन शुल्क :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये का भुगतान करना होगा।

4)- भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) के रेटेड डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डाक विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3262 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एप्लीकेशन की आखिरी तारिख 21 जुलाई 2020 है।

पदों की संख्या :
डाक विभाग के रेटेड डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 3262 पदों पर वैकेंसी।

शैक्षिक योग्यता :
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10 वीं पास होना आवश्यक हैं।

आयु सीमा :
पोस्ट ऑफिस में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क :
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिलाओं और SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों का चयन 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

सैलरी :
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन :
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

5)- JKSSB Class-IV भर्ती 2020 : जम्मू-कश्मीर  सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों की संख्या 8575 है। इसके तहत 10 वीं और 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अलग-अलग विभागों में कक्षा- IV के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इसमें 4230 पद आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों को रखे गए हैं।

पदों का विवरण :
ओपन मेरिट- 4345
अनुसूचित जाति- 879
अनुसूचित जनजाति- 766
सोशल कास्ट- 246
ALC /IB- 301
RBA- 1117
PSP- 228
EWS- 633

आयु सीमा :
जम्मू-कश्मीर के लिए निकली इस वैकेंसी के तहत 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10 वीं पास या 12 वीं पास का सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क: सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां:
1.ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 10 जुलाई 2020
2.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अगस्त 2020
3.आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 अगस्त 2020

चयन प्रक्रिया और वेतन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।8575 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 14800 रुपये प्रति माह से लेकर 47100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

6)- राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार CHO भर्ती 2020: राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने बिहार में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। SHS बिहार भर्ती 2020 (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 1050 खाली पदों को भरा जाना है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले इग्नू द्वारा 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। इसके बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी। इस कोर्स का शैक्षणिक सत्र जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक होगा।

वेतन: शुरुआत में वेतन के आधार पर 15000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वहीं 10,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। हालांकि, पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवार का वेतन 25, 000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी मान्यता प्राप्त संस्थान से / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बैचलर्स होना अनिवार्य है। साथ ही स्टेट नर्सिग काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

आयु सीमा:
राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है। हालांकि, SC/ST के लिए अधिकतम आयु की सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और मेरिट के आधार पर होगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।

7) -दिल्ली पुलिस भर्ती 2020: दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार SSC CAPF SI भर्ती 2020 की भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 1564 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती की प्रक्रिया पहले अप्रैल के महीने में ही शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में SI के पद के लिए 169 पद रखे गए हैं, जिसमें 91 पद पुरुषों के लिए और 78 पद महिलाओं के लिए हैं। वहीं, CAPF में कुल 1395 पद रखे गए हैं जिनमें 1342 पद पुरुषों के लिए और 53 पद महिलाओं के लिए हैं।

वेतन :
इस भर्ती के तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर वेतन दिया जाएगा। इसके अनुसार, उम्मीद है कि 35400 रुपये से 112400 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।

आयु सीमा:
भर्ती के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 01.01.2021 के आधार पर की जाएगी।

योग्यता :
SSC द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य हैं।

आवेदन शुल्क : GEN/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक सेवा के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां :
1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 17 जून 2020 से
2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 जुलाई 2020
3. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2020
4. आवेदन से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2020
5. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख (पेपर- I) - 29 सितंबर से 05 2020 अक्टूबर के बीच

कैसे होगा चयन : उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।