दिल्ली मेट्रो : DMRC ने जनरल मैनेजर (RS और डिपो उपकरण) पद के लिए निकाली भर्ती जाने कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | May 30, 2020

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड ने जनरल मैनेजर (RS और डिपो उपकरण) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति 17 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना की वजह से 25 मार्च से देशभर में लॉक डाउन के चलते सभी मेट्रो सेवाएं बंद है। अब जब लॉक डाउन का चौथा चरण समाप्त होने को आया है, तो फिर से एक बार दिल्ली मेट्रो पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। दिल्ली में मेट्रो परिचालन दोबारा शुरू करने के लिए मेट्रो ट्रायल बड़ी तेजी से चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 31 मई के बाद दिल्ली मेट्रो यात्रियों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर रखते और सभी जरूरी सावधानियां बरतनी के बाद एक बार फिर से शुरू की जा सकती है। दिल्ली मेट्रो अपने सभी कर्मचारियों को काम पर वापस बुला रही है साथ में कुछ नई भर्तियां भी निकाल रही हैं, जिसमें हाल ही में उसने जनरल मैनेजर (RS और डिपो उपकरण) पद के लिए भर्ती निकाली है।

महत्वपूर्ण जानकारी :

1. पद - जनरल मैनेजर (RS और डिपो उपकरण)
2. नंबर ऑफ वैकेंसी - 01
3. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 जून 2020
4. शैक्षिक योग्यता:ओपन लाइन भारतीय रेलवे में 05 साल के लिए काम किया हो। वर्तमान में हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) ग्रेड में कार्यरत होना चाहिए या वर्कशॉप / डिपो में भारतीय रेलवे से HOD ग्रेड में सेवानिवृत्त हुए हो।
5. आयु सीमा: अधिकतम 01 मई 2020 तक 61 वर्ष।

चयन प्रक्रिया :
पद के लिए चयन पद्धति में पर्सनल इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों की उपलब्धता के अधीन, उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में उनकी पात्रता/प्रासंगिक कार्य अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन :

ऑफलाइन-
इच्छुक व्यक्ति दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 17 जून 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में भरे गए विधिवत लिफाफे को निम्नलिखित पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से, 17 जून 2020 से पहले भेजना होगा।
पता : कार्यकारी निदेशक (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली

ऑनलाइन-
 विधिवत ढंग से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म सहित अन्य सभी मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके dmrc.project.rectt@gmail.com पर ईमेल करें।