बड़ी खबर! 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

By Career Keeda | Dec 07, 2020

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। हाल ही मैं केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।  खबरों के मुताबिक अगले साल जून के बाद सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया जा सकता है। सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

कोरोना काल में लगाई गई थी DA की बढ़ोतरी पर रोक 
आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने महंगाई भत्ते यानी DA की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी।  वित्त मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि सरकार ने यह फैसला किया था कि जून 2021 तक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ेगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को पिछली दर के हिसाब से 17 फीसदी DA का भुगतान किया जा रहा है। 

मार्च में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी 
इसके पहले सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की थी।  आमतौर पर सरकार कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए साल में दो बार DA में बदलाव करती है।  यह सरकार के खर्च में कटौती करने की एक और कोशिश है।  इससे पहले, मंत्रियों, पीएम, राष्ट्रपति और संसद सदस्यों के वेतन में 30% की कटौती का भी ऐलान किया गया था।  इस साल कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर हुआ था।  कोरोना संकट में आर्थिक गतिविधियों के सुचारु रूप से ना चल पाने के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने कहा था कि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से DA बढ़ोतरी और अतिरिक्त किस्त का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।  

कुछ समय पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के लिए तोहफे की घोषणा की थी।  उन्होंने घोषणा की थी त्यौहारी सीजन में खरीददारी करने के लिए सभी कर्चमारियों को बिना ब्याज के 10-10 हजार रुपए बतौर एडवांस दिए जाएंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को मिलने वाले शॉपिंग कार्ड का इस्तेमाल 31 मार्च 2021 करने की बात कही गई थी।