Government Job: NLC इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, 9 जून तक कर सकते हैं आवेदन

By Career Keeda | Jun 07, 2023

एनएलसी इंडिया लिमिटेड पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि NLC की आफिशियल वेबसाइट पर इन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। NLC की ओर से वेल्डर, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन अन्य अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं अधिक जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट @nlcindia.in पर विजिट कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम और इंटरव्यू डेट बाद में जारी की जाएगी। एनएलसी इंडिया लिमिटेड पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस की तरफ से जारी किए गए पदों पर 24 मई 2023 से आवेदन शुरू हो गए हैं। 9 जून तक इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि पदों की कुल संख्या 85 है। 

क्वालिफिकेशन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास 10वीं/12वीं और आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। NLC की तरफ से निकाले गए पदों पर अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है। एग्जाम पास होने के बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा। 

डॉक्यूमेंट्स
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है। जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।