बिहार पुलिस में SI और हवलदार पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, 24 सितंबर से पहले करें अप्लाई

By Career Keeda | Aug 20, 2020

पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) में सब इंस्पेक्टर और हवलदार के पदों पर बंपर भर्तियां हो रही है। BPSSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदनपत्र माँगे हैं। BPSSC की अधिसूचना के मुताबिक सब इंस्पेक्टर और हवलदार के कुल 2213  रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

मत्वपूर्ण तिथियाँ 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तारीख - 16 अगस्त 2020 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 24 सितंबर 2020 

शैक्षणिक योग्यता 
सब इंस्पेक्टर और हवलदार के इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।  

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। 

शारीरिक दक्षता
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकार 86 सेमी होना चाहिए
महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और शारीरिक दक्षता में छूट दी जाएगी। 

पदों का विवरण 
कुल पद - 2213 
सब इंस्पेक्टर (SI) के कुल पद  - 1998 
हवलदार के कुल पद  - 215 

आवेदन शुल्क 
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। 
अनुसूिचत जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क को 400 रुपये है। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को चार चरण की चयन प्रक्रिया पास करनी होगी। सबसे पहले प्री परीक्षा होगी। प्री परीक्षा में 30 प्रतिशत से ज़्यादा नंबर वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) होगा।

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन और अन्य जानकारी BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।