अमेजन ने 20 हजार पदों पर निकाली अस्थायी भर्ती जानें कब और कैसे करें आवेदन?

By Career Keeda | Jul 01, 2020

भारत में कोरोना वायरस रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है, तकरीबन हर दिन 18000 से ऊपर नए मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। देश अब अनलॉक-2 की तरफ बढ़ गया है। मॉल और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स खोल दिए गए हैं पर लोग कोरोना वायरस के डर से अभी भी वहां जाने से कतरा रहे हैं। इसलिए उपभोक्ता अपनी खपत की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन खरीदारी का सहारा ले रहे हैं। 

ई-कॉमर्स फर्मों ने देश में पूर्ण परिचालन फिर से शुरू करने के बाद कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, घरेलू उपकरणों, कैजुअल वियर और अन्य काम से घर के एनाब्लर जैसे उत्पादों के लिए उपभोक्ता खोज में स्पाइक दर्ज किया हैं। अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बेरोजगारों को एक राहत भरी खबर दी है, जिसके तहत कंपनी ने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार देने का फैसला किया हैं।

20 हजार पदों पर निकाली अस्थायी भर्ती
अमेजन इंडिया के मुताबिक भारत सहित अन्य देशों में अगले कुछ महीनों में कई त्योहार और छुट्टियां पड़ेगी। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि साइट पर कस्टमर ट्रैफिक तेजी से बढ़ेगा। ग्राहकों को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिल सके, इसके लिए 20 हजार अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। ये नियुक्तियां कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में होंगी यानी की अमेजन इंडिया के कॉल सेंटर में।

इन शहरों में होगी भर्ती साथ में मिलेगा वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन
ये भर्तियां इंदौर, भोपाल, नोएडा, कलकत्ता, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, कैम्बटूर, चंडीगढ़, बैंगलोर और लखनऊ में होंगी। कंपनी के कर्मचारियों को ग्राहकों की खरीदारी में मदद करनी होगी, जिसके तहत उन्हें मेल, सोशल मीडिया, चैट और फोन के जरिए संवाद करना होगा।
 
अमेजन के मुताबिक उन्होंने क्लास कस्टमर सर्विस प्रोग्राम के तहत भर्ती करने की योजना बनाई है, जिसके कारण से कोरोना महामारी से बचने के लिए कर्मचारी घर बैठे (वर्क फ्रॉम होम) काम कर सकते हैं। अगले 6 महीने में साइट पर कस्टमर ट्रैफिक को पूरा करने के लिए कदम उठाया गया है। नए पदों पर नियुक्त एसोसिएट्स उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरी करने में मदद करेंगे।

अस्थाई पदों को किया जा सकता हैं परमानेंट
कंपनी ने कहा है कि उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखते हुए और साथ-साथ व्यापार की जरूरतों के आधार पर साल के अंत तक वर्तमान अस्थायी पदों में से कुछ पदों को परमानेंट यानी स्थायी पदों में परिवर्तित भी किया जा सकता हैं।

कौन कर सकते हैं आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी?
अमेजन द्वारा नए अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट का कम से कम 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। वहीं जो उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए अपलाई करेंगे उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़ या तेलुगू में से एक भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। TOI  की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 से 20,000 का भुगतान करेंगी।

कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार जो इन सीजनल नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1800-208-9900 पर फोन कर सकते हैं या seasonalhiringindia@amazon.com पर ईमेल भेज सकते हैं।

अमेजन के डायरेक्टर ने क्या कहा?
अमेजन इंडिया के निदेशक अक्षय प्रभु ने कहा, "हम लगातार ग्राहक की बढ़ती माँग के जवाब में ग्राहक सेवा संगठन की जरूरतों को पूरा करने के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि भारत और दुनिया भर में छुट्टियों के सीजन में अगले छह महीनों में कस्टमर ट्रैफिक बढ़ेगा। हमसे जुड़ने वाले नए एसोसिएट्स हमारे कस्टमर सेवा कार्यक्रम के माध्यम से घर एवं ऑफिस से काम करेंगे और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद मौजूदा हालात को देखते हुए उम्मीदवारों को जॉब सिक्योरिटी देना है। यह पद उम्मीदवारों को नौकरी की सुरक्षा और आजीविका प्रदान करेंगे।

7 साल में दिए 7 लाख रोजगार
इस साल की शुरुआत में अमेजन ने घोषणा की थी कि वह 2025 तक टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स डवलपमेंट में निरंतर निवेश के माध्यम से भारत में एक मिलियन नई नौकरियां पैदा करने की योजना बना रहा है। विभिन्न क्षेत्रों जैसे सूचना प्रोद्यौगिकी, कौशल विकास, कन्टेन्ट निर्माण, रिटेल, लाजिस्टिक्स और निर्माण के क्षेत्र में उत्पन्न ये नौकरियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की होंगे। अमेजन के निवेश के कारण पिछले सात वर्षों में भारत में सात लाख नौकरियों के अवसर उत्पन्न हुए हैं।