CLAT क्या होता है, क्या है CLAT के लिए eligibility criteria और कैसे करें CLAT प्रवेश परीक्षा की तैयारी ?

By Career Keeda | Jan 29, 2022

CLAT का फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है। Common Law Admission Test (CLAT) को हिन्दी में 'सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा' कहा जाता है। CLAT स्नातक (graduation) स्तर के कोर्स (जैसे BA LLB) में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है।
CLAT क्या होता है ?
CLAT एक राष्ट्रीय स्तर (National level) की प्रवेश परीक्षा (entrance exam) है, जिसे प्रत्येक वर्ष कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज_CNLU द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (National Law Universities_NLU) और कईं प्राइवेट लॉ स्कूल में एडमिशन ले पाएंगे।
CLAT परीक्षा दो स्तर (level) पर होता है :
1. CLAT UG
2. CLAT PG
CLAT UG स्नातक स्तर के कोर्स लिए (जैसे BA LLB) में एडमिशन के लिए होता है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।
CLAT PG पोस्ट ग्रेजुएशन (मास्टर) स्तर के कोर्स (जैसे MA LLB) में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है। किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास विद्यार्थी इस प्रवेश में शामिल हो सकते है।
CLAT के लिए (Eligibility Criteria)
आइये जानते है अब CLAT परीक्षा के विभिन्न पात्रता (eligibility criteria) को जानते है।
1. Educational Qualification
जो आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है, उसको किसी भी बोर्ड से 12th पास करना अनिवार्य होता है। साथ ही 12th में 45 % अंक होना भी ज़रुरी है। अनुसूचित जातियों (schedule caste) और अनुसूचित जनजाति (schedule tribe) के लिए 40% अंक होना अनिवार्य है।
2. Age Limit
इस परीक्षा को देने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निश्चित नहीं है। आप जितनी चाहे आयु तक ये परीक्षा दे सकते है।
3. Reservation
बाकी सारे परीक्षाओं की तरह इसमें भी आरक्षण है, ताकि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थिओं को भी नामांकन का अवसर मिले। अगर आप के पास किसी प्रकार का आरक्षण प्रमाण पत्र (Reservation Certificate) है, तो आवदेन करते समय अवश्य लगाएं। इसमे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जातियों एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर इत्यादि विद्यार्थी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी है।
4. आवेदन शुल्क
CLAT परीक्षा का आवेदन शुल्क 4000 रुपया होता है। अगर कोई विद्यार्थी जो इस परीक्षा को देना चाहता है तो फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जातिओं एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए ये शुल्क 3000 रुपया देना होगा। ये फीस आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एवं नेट बैंकिंग के मदद से ऑनलाइन पे कर सकता है।
CLAT EXAM PATTERN
CLAT परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  पूछे जाते है, जो दो घंटे का होता है, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होते है तथा एक प्रश्न के गलत हो जाने पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है जो प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.25 अंक होता है। प्रवेश परीक्षा OMR शीट पर होगा। इसमें पूछे गए प्रश्न विद्यार्थिओं के कौशल (skill) को जानने के लिए होता है जिसे aptitude टेस्ट कहा जाता है।
प्रवेश परीक्षा को मुख्यतः 5 भागों में विभाजित किया जाता है :
1. Current Affairs
2. General Knowledge
3. English Language
4. Reasoning
a. Legal Reasoning
b. Logical Reasoning
5. Mathematics (quantitative techniques)