यूपीएससी पास करना कई लोगों का सपना होता है। हर साल लाखों की संख्या छात्र सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं। कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं। हालांकि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको किताबी कीड़ा होना जरूरी नहीं है। बल्कि आप सही स्ट्रेटजी के साथ आप इस परीक्षा की तैयार कर सकते हैं। वहीं आप सही तरीका अपनाकर पहले अटेम्प्ट में भी यह परीक्षा पास कर सकते हैं। आपने भी सुना होगा कि प्रतिभागी पहली बार में ही सफल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको परीक्षा पैटर्न से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पहली बार में UPSC प्रीलिम्स पास कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न से जुड़ी अहम बातें
सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025 तक थी। वहीं UPSC 2025 एग्जाम 25 मई 2025 को होनी है। ऐसे में इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी की मेन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं प्रीलिम्स एग्जाम सिर्फ क्वालिफाई करने के लिए होती है। वहीं इसके स्कोर को फाइनल सेलेक्शन में नहीं जोड़ा जाता है।
बता दें कि इस साल यूपीएससी सिविल सर्विसेज के तहत 979 रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों में से 38 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। ऐसे में अगर आप प्रीलिम्स परीक्षा को पहली बार में क्लियर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है।
प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होंगे। जिसमें से पहला पेपर जनरल स्टडीज I (200 अंक) और पेपर 2: जनरल स्टडीज II (200 अंक) का होगा। वहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 2-2 घंटे का समय मिलेगा।
वहीं दोनों पेपर में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। पहले पेपर में -0.66 और पेपर 2 में -0.83 अंक काटे जाएंगे। वहीं अभ्यर्थी को पेपर 2 में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। जबकि कट-ऑफ पेपर 1 के स्कोर से तय होता है।