CBSE बोर्ड ने 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा 2025 के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की है। एग्जाम में अगर किसी स्टूडेंट ने अनुचित तरीके अपनाएं, तो उन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में आपको बोर्ड एग्जाम देने से भी रोका जा सकता है। वहीं अगर आप भी CBSE एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, तो छात्रों को अनैतिक तरीके और उसकी सजा के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको CBSE एग्जाम में अनुचित तरीके से शामिल होने पर उसकी सजा के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहली कैटेगरी और सजा
पहली कैटेगरी में स्टूडेंट्स के पास यदि नकल सामग्री पाई जाना, आंसर शीट के अलावा अन्य जगह पर लिखना, आंसर शीट के पेज को फाड़ना या फिर एग्जाम के दौरान किसी से बात करने की कोशिश करना आदि शामिल है। इन चीजों के होने पर स्टूडेंट के उस सब्जेक्ट का एग्जाम रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि उस स्टूडेंट को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
दूसरी कैटेगरी और सजा
इसमें स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर गलत फोटो लगना, गलत जानकारी देना, नकल सामग्री का इस्तेमाल करना, आंसर शीट पर लिखी जानकारी को मिटाना, अन्य छात्र की सहायता करना या फिर किसी से सहायता लेना और सुपरवाइजर से बात करना आदि शामिल है। ऐसा करने पर सभी स्टूडेंट्स के सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट अगले साल एग्जाम दे सकता है।
तीसरी कैटेगरी और सजा
इस कैटेगरी के तहत स्टूडेंट यदि अपनी आंसर शीट या फिर प्रश्नपत्र एग्जाम सेंटर से बाहर ले जाता है या इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करता है। एंग्जाम सेंटर में हिंसा करता है या ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को धमकाता है। तो इस स्थिति में स्टूडेंट की परीक्षा को रद्द कर दी जाएगी और अगले साल भी वह छात्र एग्जाम नहीं दे पाएगा।
चौथी कैटेगरी और सजा
इस स्थिति में खुद की जगह किसी अन्य व्यक्ति को एग्जाम देने भेजना, गलत जानकारी देकर फायदा उठाना, परीक्षा मीडिया पर एग्जाम से जुड़ी सामग्री शेयर करना आदि शामिल है। ऐसा करने पर छात्र की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और अगले तीन सालों तक की परीक्षा रद्द होगी।
पांचवी कैटेगरी और सजा
इस कैटेगरी के तहत अगर कोई स्टूडेंट आंसर सीट पर अभद्र या धमकी आदि लिखता है, गलत स्याही का इस्तेमाल करता है या फिर आंसर शीट पर पैसे रखता है। तो उस छात्र की परीक्षा रद्द नहीं होगा। बल्कि उस छात्र को बोर्ड की काउंसलिंग दी जाएगी और फ्यूचर में इस तरह की गलती नहीं करने के लिए समझाया जाएगा।