स्कूल बंद होने से नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई, जानें स्कूल के बच्चों के लिए टॉप लर्निंग ऐप्स

By Career Keeda | Aug 11, 2020

देशभर के सभी स्कूल मार्च से ही कोरोना के कारण बंद हैं। ऐसे में बच्चों और उनके पेरेंट्स को चिंता रहती है कि कहीं वह पढ़ाई में पीछे ना छूट जाए। लेकिन कोरोना की वजह से इंडिया में ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा भी मिला है। अब ज़्यादातर सभी स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा है जिससे बच्चों का समय खराब ना हो और उनकी पढ़ाई भी ना रुके। ऑनलाइन लर्निंग के लिए कुछ ऐसी एजुकेशनल ऐप्स हैं जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ सकते हैं। इन ऐप्स में स्कूल की पढाई से लेकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम और अन्य कोर्सेज की भी सुविधा होती है। आज के इस लेख में हम आपको स्कूल के बच्चों के लिए बेस्ट लर्निंग ऐप्स के बारे में बताएंगे।  

मेरिटनेशन 
यह ऐप 6-12 क्लास तक के बच्चों के लिए बेस्ट लर्निंग ऐप्स में से एक है। इस ऐप में टेक्सटबुक सॉल्यूशंस, डाउट क्लीयरिंग सेशन, वीडियो लेसन, सैंपल पेपर्स, मॉक टेस्ट्स और रिवीजन जैसी कई सुविधाएं हैं। इसके साथ ही इस ऐप में पिछले सालों के बोर्ड पेपर्स और नेशनल ओलंपियाड के लिए स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध है। इस ऐप में आईआईटी, नीट, सीए, सीपीटी और एनडीऐ जैसे एग्जाम के लिए कोर्सेज भी हैं।  

बायजू 
स्कूल के बच्चों के लिए बायजू बेस्ट एजुकेशन ऐप्स में से एक है। इस ऐप का उद्देश्य बच्चों के लिए पढ़ाई को मज़ेदार बनाना है। इस ऐप में वीडियो के जरिए बहुत ही अलग ढंग से पढ़ाया जाता है। इस ऐप में 7-12 क्लास तक के लिए सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट होते हैं जो बच्चों को बोर्ड और आईआईटी, नीट और कैट जैसे कम्पीटीटिव एग्जाम  की तैयारी में मदद करते हैं।  इस ऐप में डिटेल्ड परफॉरमेंस एनालिसिस फीचर भी है जिससे बच्चों को अपनी परफॉरमेंस सुधारने में मदद मिलती है। यह ऐप बच्चों में काफी फेमस है इसी वजह से इस स्टार्टअप को बहुत अच्छी फंडिंग भी मिल रही है।  

माय सीबीएसई गाइड 
सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के लिए यह ऐप बेस्ट है। इस ऐप में सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट, वीडियो लेसन, चैप्टर वाइज क्वेश्चन के अलावा 3-12 क्लास तक के एनसीईआरटी सोल्यूशन भी दिए गए हैं। इस ऐप का बेस्ट फीचर यह है कि इसमें आप पढ़ते समय अपने दोस्तों के साथ क्विज भी खेल सकते हैं 

वेदांतु 
वेदांतु इंडिया की सबसे बड़ी ट्यूटरिंग कंपनी में से एक है जिसे तीन IITiians ने मिलकर बनाया है। इस ऐप के जरिए आप ऑनलाइन टीचर्स से पढ़ सकते हैं। वेदांतु में बहुत अच्छे टीचर्स हैं जिसकी वजह से यह ऐप बहुत फेमस है। इस ऐप में इंडिविजुअल और ग्रुप दोनों तरह की क्लास का ऑप्शन है। यह एक इंटरैक्टिव ऐप है क्योंकि इसमें टीचर और बच्चे ऑडियो और वीडियो फीचर्स के जरिए आपस में बात कर सकते हैं। इस ऐप में 6-12 क्लास तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास, कॉम्पिटिटिव एग्जाम और को-करिकुलर कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध है। 
  
खान अकेडमी 
यह ऐप इंडिया की टॉप लर्निंग ऐप्स में से एक है। यह ऐप अमेरिकन एजुकेटर सलमान खान ने बनाई है। यह एक नॉन-प्रॉफिट ऐप है जिसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को लर्निंग में मदद करना है। इस ऐप पर मैथ्स और साइंस से जुड़े अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर 10,000 से भी ज़्यादा वीडियो लेक्चर हैं। इस ऐप ने नासा और एमआईटी जैसे कई अन्य संस्थानों के साथ मिलकर कंटेंट तैयार किया है जिससे बच्चे क्लासरूम स्टडी के अलावा भी पढ़ सकें। 

विद्याकुल 
इस ऐप का उद्देश्य बच्चों और टीचर्स को एक प्लैटफॉर्म पर जोड़ना है। यह ऐप बच्चों को टीचर्स से ऑनलाइन जुड़ने में मदद करती है। इस ऐप के जरिए बच्चे, पेरेंट्स और टीचर्स आपस में ऑनलाइन जुड़ सकते हैं जिसकी मदद से वे लर्निंग और टीचिंग से जुड़ी परेशानियाँ हल कर सकते हैं। 

डाउटनट
यह ऐप बाकी ऐप्स से बिलकुल अलग है। इस ऐप में 6-12 क्लास और आईआईटी-जी के लिए मैथ्स कोर्सेज हैं जिसमें वीडियो, बुक और पीडीएफ के जरिए पढ़ाया जाता है। इस ऐप में एक ऐसा फीचर है जिसमें अगर किसी बच्चे को मैथ का कोई सवाल पूछना हो तो वह अपने सवाल का फोटो खींच कर ऐप पर डाल सकता है और कुछ ही सेकंड में उसे सवाल का वीडियो सोल्यूशन मिल जाएगा।