कोरोना की मार : CBSE बोर्ड ही नहीं, इन परीक्षाओं को भी किया गया स्थगित

By Career Keeda | May 11, 2021

भारत को कोविड -19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है। हर रोज़ देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। कोरोना महामारी के मद्देनज़र CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसल कर दिया है और वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। CBSE समेत कई अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण न केवल बोर्ड, बल्कि कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। आइए जानते हैं कि कोरोना के कारण कौन सी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है -  
JEE मेन अप्रैल-मई एग्जाम 2021
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) के अप्रैल और मई दोनों सत्र की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा 27, 28, और 30 अप्रैल को आयोजित की जानी थी। वहीं, मई सत्र के किए परीक्षा का आयोजन 24-28 अप्रैल तक किया जाना था। 

NEET-PG परीक्षा 2021
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 18 अप्रैल को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट परीक्षा (NEET - PG) को भी 30 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। 

UGC NET 2021
UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जो 2 से 17 मई तक आयोजित होने वाले थे उन्हें भी COVID-19 के कारण टाल दिया गया है। संशोधित तिथियों की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले की जाएगी।
 
ICAI CA परीक्षा 2021
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI CA) ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण CA  इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2021 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि ये परीक्षा 21 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। 
 
UPSC सिविल सेवा 2021 इंटरव्यू
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र UPSC 2020 की परीक्षा के इंटरव्यू को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि UPSC 2020 परीक्षा के इंटरव्यू  26 अप्रैल2021 से 18 जून 2021 तक आयोजित किए जाने थे।

ISCI CS जून 2021 परीक्षा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( ICSI) की एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, फाउंडेशन प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं। ये परीक्षाएं 1 से 10 जून तक आयोजित की जानी थीं।