पूरे साल नहीं की है पढ़ाई तो इन आसान टिप्स से बोर्ड्स एग्जाम में ला सकते हैं अच्छे मार्क्स

By Career Keeda | Jan 04, 2021

बोर्ड्स एग्जाम में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चों को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास का सहारा लेना पड़ रहा है। बोर्ड्स में बच्चों को एक बात का सबसे ज़्यादा स्ट्रेस इस बात का रहता है कि कम समय में पूरा सिलेबस कैसे तैयार करें। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने पूरे साल पढ़ाई नहीं की होती है उन्हें बाद में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में अक्सर बच्चे इंटरनेट पर कम समय में एग्जाम की तैयारी करने की टिप्स ढूँढ़ते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप कम समय में भी ज़्यादा से ज़्यादा तैयारी कर सकते हैं और बोर्ड्स में अच्छा नंबर ला सकते हैं - 

सिलेबस और पुराने पेपर्स देखें 
तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च जरूर करें। किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी करने से पहले देख लें कि सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए हैं। फिर पुराने पेपर्स देख कर यह जानने की कोशिश करें कि किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए हैं और किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए हैं। इसी तरह यह भी देखें कि किस चैप्टर से आसान सवाल और किस चैप्टर से कठिन सवाल पूछे गए हैं। ऐसा करने से आपको समझ आ जाएगा कि कौन सा चैप्टर आप कम समय में आसानी से तैयार कर सकते हैं और आप कैसे ज़्यादा मार्क्स ला सकते हैं। 

टाइम टेबल बनाएं 
सिलेबस और पुराने पेपर्स की एनालिसिस के बाद चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक टाइम टेबल बनाएं। हर सब्जेक्ट के लिए चैप्टर वाइज प्राथमिकता सेट करें। हो सकता है कि कोई चैप्टर तैयार करने में आपको ज्यादा समय लगे और किसी में आपको कम समय लग सकता है। इसलिए टाइम टेबल बनाते वक़्त हर चैप्टर या टॉपिक के लिए कुछ समय निर्धारित करें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बार-बार टाइम टेबल ना बदलें, इससे आपकी तैयारी सही ढंग से नहीं हो पाएगी।

आसान चैप्टर्स पहले तैयार कर लें 
एग्जाम की तैयारी करते समय आसान चैप्टर्स को सबसे पहले तैयार कर लें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और आपको कठिन चैप्टर्स की तैयारी के लिए समय मिलेगा। कई बार लोग कठिन चैप्टर्स को पहले तैयार करने लगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से आसान चैप्टर्स को बाद में तैयार किया जा सकता है। लेकिन कई बार लोग कठिन चैप्टर में ही बहुत समय बर्बाद कर देते हैं जिसकी वजह से आसान चैप्टर्स भी तैयार नहीं कर पाते हैं।   

नोट्स बना कर पढ़ें 
जब भी पढाई करें तो नोट्स बना कर पढ़ें। बेहतर होगा कि आप नोट्स बनाते समय पॉइंट्स बनाकर पढ़ें। पॉइंट्स बना कर पढ़ने से आपको रिवीजन करने में आसानी होगी। इसका एक फायदा यह भी होगा कि इससे आपको एग्जाम में बड़े पश्नों का उत्तर देते समय अगर आपको मत्वपूर्ण पॉइंट्स याद होंगे तो आप आसानी से बड़ा उत्तर दे सकते हैं। इसलिए प्रश्नो के उत्तरों को हमेशा पॉइंट्स बनाकर पढ़ना अथवा याद करना चाहिए।

ज़्यादा ब्रेक ना लें 
यह बात सही है कि पढ़ाई करते समय ब्रेक लेना जरूरी है लेकिन अगर एग्जाम में तैयारी के लिए कम समय बचा हो तो बार-बार ब्रेक लेने से बचें। इससे आपकी एकाग्रता भंग होगी और आप सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे। अगर आप पढ़ाई करते समय बोर हो गए हैं तो थोड़ी देर के लिए दूसरा टॉपिक पढ़ सकते हैं या कोई दूसरा सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं। अगर आप अकेले पढ़ते समय बोर होते हैं तो ग्रुप स्टडी भी कर सकते है। हालांकि, ग्रुप स्टडी में भी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और बातों में समय बर्बाद ना करें।