सीबीएसई ने 2021 बोर्ड परीक्षा में किया अहम बदलाव, 12वीं के छात्रों को होंगे ये फायदे

By Career Keeda | Sep 12, 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से 2021 बोर्ड परीक्षा में अहम बदलाव किया गया है। सीबीएसई ने अगले साल यानि 2021 में 12वीं  बोर्ड परीक्षार्थियों को सब्जेक्ट रिप्लेस की सुविधा देने का फैसला किया है। इस सुविधा के तहत अगर 12वीं बोर्ड का कोई विद्यार्थी अपने तीन मुख्य विषयों में से किसी एक विषय में फेल होता है तो उसे अतिरिक्त विषय (एडिशनल सब्जेक्ट) से रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अतिरिक्त विषय के अंक जोड़कर उसे पास कर दिया जाएगा। 

2021 से 12वीं बोर्ड के छात्रों को मिलेगी सब्जेक्ट रिप्लेस की सुविधा 
बोर्ड की तरफ से अभी तक यह सुविधा 10वीं के छात्रों को ही मिली थी लेकिन 2021 से 12वीं के छात्रों को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा। छात्रों के रिजल्ट में सुधार हो सके इसलिए सीबीएसई द्वारा छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है। गौरतलब है कि अभी तक अगर किसी छात्र को एक विषय में एक या दो अंक कम मिले हैं तो वह फेल हो जाता था और उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होता है। लेकिन इस नई सुविधा के तहत एक विषय में फेल होने के बाद छात्र के पास उस विषय को अतिरिक्त विषय से रिप्लेस करने का विकल्प रहेगा। बोर्ड के मुताबिक छात्र अतिरिक्त विषय के रूप में स्किल सब्जेक्ट का भी चुनाव कर सकते हैं। 

स्किल सब्जेक्ट के प्रति बढ़ेगा रुझान   
बोर्ड के मुताबिक 2021 से 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थीयों को यह सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के तहत छात्र मुख्य विषय को अतिरिक्त विषय से रिप्लेस कर सकेंगे जिससे छात्रों को पास होने का एक विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त विषय खासतौर पर स्किल सब्जेक्ट के प्रति विद्यार्थियों में रुझान बढ़ सके इसलिए बोर्ड ने यह शुरुआत की है।  

10वीं के रिजल्ट में 20% की बढ़ोतरी
सीबीएसई के मुताबिक 2020 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मेन सब्जेक्ट को अतिरिक्त विषय से रिप्लेस किए जाने से रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है। सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2020 में 10वीं के लगभग 20% ऐसे छात्र थे जो मुख्य विषय में फेल हो गये थे। ऐसे छात्रों ने एक मुख्य विषय का अंक अतिरिक्त विषय से रिप्लेस कर दिया, जिससे वे पास हो गए। इससे 20 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुआ था।