स्मार्ट तरीके से करें CTET की तैयारी, जानें CTET एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप और यूट्यूब चैनल

By Career Keeda | Oct 01, 2020

आजकल अधिकतर युवाों का रुझान सरकारी नौकरी की तरफ है। अच्छी सैलरीके साथ-साथ बेहतर सुख-सुविधा मिलने के कारण ज़्यादा से ज़्यादा लोग सरकारी टीचर की नौकरी करने की चाह रखते हैं। सरकारी टीचर बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए CTET की परीक्षा बहुत अहम है। हर साल लाखों लोग CTET की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और सही रणनीति की जरूरत होती है। परीक्षा की तैयारी लिए कई उम्मीदवार कोचिंग क्लासेज भी ज्वाइन करते हैं लेकिन महँगी फीस और महँगी किताबों के कारण हर कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं कर पाता। लेकिन ऐसे छात्रों के लिए इंटरनेट और मोबाइल पर कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनकी मदद से वे CTET की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। आज के समय में ऐसी बहुत सी मोबाइल ऐप और यूट्यूब चैनल मौजूद हैं जिनकी मदद से छात्र घर बैठे, फ्री में ही CTET की तैयारी कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी मोबाइल ऐप्स और यूट्यूब चैनलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप स्मार्ट तरीके से CTET की तैयारी कर सकते हैं - 

CTET परीक्षा की तैयारी के लिए मोबाइल ऐप - 

Gradeup  
ग्रेडअप CTET और अन्य शिक्षण परीक्षाओं के लिए भारत का सबसे लोकप्रिय ऐप है। यह फ्री मोबाइल ऐप जिसपर CTET की परीक्षा की तैयारी के लिए कम्पलीट पैकेज मिलता है। ग्रेडअप ऐप में ऑनलाइन मॉक टेस्ट, पिछले प्रश्न वर्ष के प्रश्नपत्र, लाइव क्लासेस, अध्ययन सामग्री, प्रदर्शन विश्लेषण रिपोर्ट, आदि  शामिल है। इस ऐप में CTET, पेपर 1 और पेपर 2 के दोनों पेपर के लिए अभ्यास सेट भी शामिल हैं। ऐप में पिछले वर्षों के CTET पेपर भी शामिल हैं, जो हिंदी भाषा में हल किए गए हैं, जिससे आपको CTET परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

CTET Teachers Exam Preparation
जो उम्मीदवार हिंदी में परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहद उपयोगी ऐप है। इस मोबाइल ऐप में CTET परीक्षा के चार विषयों - बाल विकास, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन और हिंदी, के लिए प्रैक्टिस सामग्री उपलब्ध है। इस ऐप की खासियत यह है कि इस ऐप में ऑफलाइन सपोर्ट भी है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में प्रेक्टिस सेट भी मिलते हैं जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलती है।  

CTET QUIZ (MCQ) IN HINDI
यह मोबाइल ऐप CTET की तैयारी के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप में लगभग सभी विषयों पर संक्षिप्त नोट्स हैं, जिससे MCQ हल करने में आसानी होती है। इस ऐप की विशेषता यह है कि इसमें रिवीजन सेंटर, डैशबोर्ड के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध है। 


CTET परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब चैनल - 

EduTap Teaching Pariksha 
EduTap यूट्यूब चैनल पिछले कई सालों से CTET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कोचिंग करवा रहा है। इस यूट्यूब चैनल पर उम्मीदवारों को लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न के आधार पर CTET की कोचिंग मिलती है। 

Back to School
Back to School यूट्यूब चैनल CTET परीक्षा के लिए सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक है। इस चैनल पर CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों पर टॉपिक वाइज क्लासेज होती हैं। Back to School चैनल पर CTET परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी, प्रश्न हल करने के टिप्स और ट्रिक्स और स्टडी प्लान आदि पर भी वीडियो उपलब्ध हैं। इसके अलावा अभ्यार्थियों को रीजनिंग सोल्व करने के लिए महत्वपूर्ण शॉर्टकट और ट्रिक भी बताए जाते हैं। 

Examपुर 
CTET परीक्षा की तैयारी के लिए Examपुर भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय एजुकेशन चैनलों में से एक है। इस यूट्यूब चैनल पर उम्मीदवारों को फुल वीडियो प्रिपरेशन कोर्स के साथ-साथ स्टडी प्लान और MCQ प्रश्नों को हल करने की ट्रिक्स भी बताई जाती हैं। इस चैनल पर अलग-अलग टीचर लाईव क्लास भी लेते हैं जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलती है।